Ritu Godara   (नन्ही पहल /Ritu godara)
925 Followers · 15 Following

Joined 28 April 2018


Joined 28 April 2018
17 NOV 2019 AT 18:07

तुमने मुझको मुझसे छीन लिया,
आँसुओं को आँखों में दबा दिया,
हँसी को होठों पर सजा दिया,
सपनों को हकीकत बना दिया,
हर लम्हे को खुबसूरत बना दिया,
कुछ यूँ खुद को खो कर मैंनें,
खुद को अब तुम सा बना लिया।

-


15 AUG 2019 AT 18:10

तेरी रहबर का तो कतरा भी नायाब है भाई ,
ऐसे तहाइफ की तकमील कोई और नहीं कर सकता।

-


6 NOV 2018 AT 14:43

सबको परवाह अपनी खुशी की,
क्या जरूरत अब अपनों की,
चाह बची सिर्फ धन अर्जित की,
पर पीड़ा होती जब मन की,
यादें ही घेरती भूतकाल की,
पर कौन सुनता है किसी की,
सबको परवाह अपनी खुशी की।

-


25 MAY 2021 AT 19:14

The day when you accept me....
How I am.
When you love me the way....
How I love you.
When you felt the same...
What I am felling in that time.
When you read me....
Without my single word.

-


9 JAN 2021 AT 13:03

खुमारी सी है।
तुझसे मिलने की,
बेकरारी सी है।
फलक तक बिखरी,
याद तेरी है।
तुझ तक पहुँचना,
पर्वाज़ मेरी है।

-


9 AUG 2020 AT 11:44

ख्वाब देखा करो,
उन्हें जीवित रखो,
प्रयास निरन्तर करो,
सफलता की आस रखो।
मुकाम हासिल होगा,
ग़र ना भी हुआ पूरा ,
तो अनुभव साथ होगा,
जीवन ना लगेगा अधूरा।
बिना ठोकर इंसान,
कब कुछ सीखा है,
जीवन हमेशा चलना है,
हमें बस नेक इंसान बनना है ।

-


5 AUG 2020 AT 22:37

किसकी चाहत रखते हो,
जो हाथों से फिसला हो,
मुडकर नहीं लौटता है,
चाहे वक्त हो या कोई खास हो।

-


5 AUG 2020 AT 9:12

पुराना भुलाने की जरूरत नहीं ,
साथ रखकर यदि नया बनाए,
इससे बेहतर फिर कोई नहीं ।

-


6 MAR 2020 AT 16:14

खेतों ने ओढी जब हरी चुनरी ,
तब बदरा भी छुम के आए।
दोनों इक दूजे को देख हर्षाये ,
वर्षा ने फिर रंग सजाए।
खिल गया हर इक चर,
सब पंछियों ने मिल गीत गाए।

-


9 FEB 2020 AT 22:13

सारा खालीपन,
जब जिक्र आपका होता है ।
भरोसे और स्नेह की नाव से ,
पार समस्त सागर अपना होता है ।
कितना जानते हैं खुद को पता नहीँ,
क्योंकि दर्पण में तो दीदार आपका होता है ।

-


Fetching Ritu Godara Quotes