Ritu Dwivedi   (Ritu Dwivedi)
320 Followers · 179 Following

Own words.!!
Karma believer.!!
Joined 29 June 2019


Own words.!!
Karma believer.!!
Joined 29 June 2019
21 FEB AT 23:22

पुरे दिल पर कब्ज़ा कर लिया....
धड़क्कन की क्या बात करते हैं !!!!

हाल ऐसा है अब हमारा,

तुम दिन कहो तो दिन....
रात कहो तो रात करते हैं !!!!

-


3 OCT 2024 AT 20:09

करते हो बूरा सबका,
सबसे अच्छाई की उम्मीद करते हो?

कहते हो तुम झूठ सबसे,
सबसे सच्चाई की उम्मीद करते हो ??

-


28 SEP 2024 AT 22:23

किसको बोले गलत , और किसको सही....

हमारी नज़रों से देखो,
यहां तो सही, कोई भी नही ।।

-


27 SEP 2024 AT 3:23

एक शख्स मुझे यूं मजबूर कर गया,
मेरे सारे ख़्वाब, यूं चूर चूर कर गया ।।

इत्तेफाख था उससे मिलना,
और वो मुझको मुझसे हीं दूर कर गया ।।

-


24 SEP 2024 AT 21:30

दिल कुछ, कहना चाहता है।।

सहा तो बहुत कुछ लेकिन,
अब ये, सुकून से रहना चाहता है।।

-


23 SEP 2024 AT 23:36

पल में भूल गए तुम सब, ख़्याल हमारा,
मेरा सिख लेना ज़रूरी है क्या?

तुमने पूछा तक नहीं, हाल हमारा,
मेरा ठीक होना ज़रूरी है क्या?

-


8 FEB 2024 AT 12:54

दिल की बात, हालात जताने में ।।

कुछ तो मर्ज़ी होगी खुदा की,
वरना इतने जतन ना करता कुदरत, हमें मिलाने में ।।

-


2 FEB 2024 AT 13:17

देख लेना, पीछे हम भी नहीं हटेंगे ।।

आऐ अगर कोई जो हमारे बीच,
सूनो, तुम्हारे लिए तो जमाने से लड़ लेंगे ।।

-


30 JAN 2024 AT 14:10

तेरी यांदें सताती,
करती हर, काम में बाधा ।।

तेरे प्रेम में कुछ यूं,
हो गई जैसे, श्याम की राधा ।।

-


18 JUL 2023 AT 10:44

__________________________

जो देखे थे ख्वाब, संग तेरे
आज उन्हें दोहराते हैं ।।

चलो ना,
हम संग सपने सजाते हैं।।

-


Fetching Ritu Dwivedi Quotes