❤️Ritu Dhingra❤️   (@kavitaKoshlekhan ⭐)
194 Followers · 16 Following

read more
Joined 18 May 2019


read more
Joined 18 May 2019
31 MAY AT 11:31

की हर बात का कोई न कोई
मतलब निकालकर अपना गणित लगाते रहें
और परिणाम घोषित करते रहे।

-


26 MAY AT 10:28

की मार्ग पर अपना संयम रखना कितना जरूरी होता है । बस अपने की मार्ग स्थिति पर
ध्यान एकत्रित हो तो।

-



समय कभी भी कैसा भी हो सकता है
लेकिन कुछ न कुछ करते रहना है।

-



Britten the light of Power.

-



जो कर सकते हैं हम वही नियंत्रित कर सकते है
आने वाले कल का तो केवल अंदाजा ही लगाते रहते हैं ।

-



आपके विचार का अंतर्मन
आपके ज्ञान के भंडार की रोशनी
आपके जीवन का हिस्सा बनी रहती है।

-


22 APR AT 17:36

Realistic things better than ideology things!

-


22 APR AT 10:08

ज़िंदगी में इतने प्रतियोगिताएं आयोजित हो गई है
की यहां हर किसी को जीतना है, हर किसी को हराने के लिए कुछ भी करना , उतना ही जीवन में अपने से ज्यादा दूसरो की तरह बनना है।
भले ही वो दिखावा हो, चाहें अपनी ही खासियत भूल जाएं। अपने को ही कम
आंकना का हिस्सा बन गई है।

-



थोड़ा परिश्रम और करे
बीते चाहें कुछ भी समय
ज़िंदगी बहुत कुछ सिखाती चली जाएं

-


19 APR AT 18:34

मनःस्थिति का बोध
उज्वल अग्रसर की ओर
जागरूकता की रोशनी
मेहनत का पसीने की ओर
रूह की धूप करूणा की ओर।

-


Fetching ❤️Ritu Dhingra❤️ Quotes