Britten the light of Power.
-
कहानी नही हूं l दिल की जुबानी हूं... ❤
llइक ओंकार सतनाम करता पुर... read more
जो कर सकते हैं हम वही नियंत्रित कर सकते है
आने वाले कल का तो केवल अंदाजा ही लगाते रहते हैं ।-
आपके विचार का अंतर्मन
आपके ज्ञान के भंडार की रोशनी
आपके जीवन का हिस्सा बनी रहती है।-
ज़िंदगी में इतने प्रतियोगिताएं आयोजित हो गई है
की यहां हर किसी को जीतना है, हर किसी को हराने के लिए कुछ भी करना , उतना ही जीवन में अपने से ज्यादा दूसरो की तरह बनना है।
भले ही वो दिखावा हो, चाहें अपनी ही खासियत भूल जाएं। अपने को ही कम
आंकना का हिस्सा बन गई है।-
थोड़ा परिश्रम और करे
बीते चाहें कुछ भी समय
ज़िंदगी बहुत कुछ सिखाती चली जाएं
-
मनःस्थिति का बोध
उज्वल अग्रसर की ओर
जागरूकता की रोशनी
मेहनत का पसीने की ओर
रूह की धूप करूणा की ओर।-
अपने विचारों का विचार करो
अपने बारे में सोचों अपनी राह को
निहारो, ख़ुद को अंधकार से निकालो
अपने को देखो,
अपनी मंजिल का ध्यान लगाओ,
कुछ नही संसार के अस्थायी पदार्थों में,
थोडा सा जीवन में रूहानियत भी महसूस करो।
-
बाहर की भीड़ में इतने मत खो जाना
की अपने अंतर्मन की आवाज़ ही गुम हो जाएं।
-
हम सभी कर्म भूमि पर है
कर्म ही धर्म है और धर्म ही कर्तव्य है
पालना न कोई मन में भ्रम है
कर्म ही जीवन का अटल नियम है।-