I feel like a half-written poem.
-
I don't know if I know how to write anymore. I am afraid I don't like to write anymore. Is this a phase? Will it pass? What if it doesn't passes? What am I supposed to do then? How will I tell you stories about my first train ride alone? Do you know I finally had my train ride alone? I don't think so. See, I really have forgotten how to write. There was a girl sitting on my seat and when I asked her to move, she looked at me with such eyes that I thought she would ask me to sit at her middle seat. I was genuinely afraid. It was my first train ride alone, I wanted to sit at my window seat. You understand why, don't you? Even though I brag about it, I don't know how to say No. I would have simply nodded. Thankfully, she just gave me an annoyed look and got up. See even my stories are boring now. Will you stop liking me now? Now that I don't know how to write? I won't speak either. Am I asking too many questions? I am sorry. I don't love you. Will you forgive me? I don't want to type anymore. I don't know how to make sense.
-
Everytime my Dad asks me to drink Giloy Juice along with Chyawanprash.
Me:-
मुद्दतों बाद आज फिर इक हवा का झोंका
तेरी यादों का क़ासिद बनकर आया था,
मैंने भी तेरे हयात और
हमारे मरासिम के बचे हुए सारे टुकड़े
हवा के उस एक झोंके में बहा दिए!
-
"आज उतना देर तक मत जागना, सो जाना। कल सुबह सात बजे स्कूल के लिए निकलना है।"
"हां नानी माँ, आप चिंता काहे कर रही हैं, हम सो जायेंगे।"
हर रात मेरी नानी मुझे एक ही बात बोलती हैं, "जल्दी सो जाना।" और मेरे भी मुंह से अनायास "ठीक है" निकल जाता है। हम दोनों ही जानते हैं की यह "ठीक है" महज एक औपचारिकता है। मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहती। काश निंदिया रानी मेरी बात सुनती तो मैं रोज़ समय पर सो जाती। वो मुझे कभी डांटती नहीं। मुझसे कोई सवाल भी नहीं करती। खाना खा लो, सो जाओ, एक हफ़्ता हो गया है नहा लो, क्या खाओगी, थोड़ा बाहर भी टहल के आ जाओ, इसके अलावा हमारी कोई बातचीत नहीं होती। हालांकि मम्मी का फोन आता है तो वो उनसे घंटे भर से कम बात नहीं करती। उसमें शायद १० मिनट मेरी रिपोर्ट देती होंगी। मुझे पता है कोई शिकायत नहीं की होगी उन्होंने कभी।
आज रात भी नींद मेरी आंखों से हर बार की तरह ओझल है। आज पता नहीं क्यों कुछ यादें दिल को ज्यादा कुरेद रहीं हैं। शायद अब लाइट ऑफ करके सीलिंग को ताकने का वक्त आ गया है। आपसे वायदा करती हूं कि मैं सोने की कोशिश ज़रूर करूंगी। हालांकि आप भी जानते हैं और मैं भी, कि हम दोनों ही नहीं सोने वाले।
शुभ रात्रि। :)
— आशना-
What does it means when you start considering the anxiety and alienation your home, an idea exactly opposite to what home means to most people?
/Read in caption//-
मेरे कमरे में कोई नहीं है। मुझे सिर्फ़ झिंगुरों और घड़ी की टिक टिक की आवाज़ सुनाई दे रही है। मेरे कमरे का तापमान लगातार गिरता जा रहा है। मैं ठंड महसूस कर पा रही हूं। मेरे कमरे की खिड़कियां खुली हुई हैं। हवा बहुत जोरों से चल रही है, शायद बरसात होने वाली है। मैं बिस्तर पर पड़ी हूं। मेरे हाथ में एक किताब है जिसका बस आखिरी अध्याय पढ़ना बाकी है। परंतु मेरा उसे पढ़ने का मन नहीं कर रहा।
मैं आँखें बंद कर तुम्हारा नाम पुकारती हूं। तुम मेरे सामने खड़े हो। क्या यह कोई स्वप्न है? तुम मुस्कुरा रहे हो। मैं तुमसे आखिरी अध्याय पढ़कर सुनाने का आग्रह करती हूं। तुमने सिर हिलाकर मेरे हाथ से पुस्तक ले ली है। अब तुम आखिरी अध्याय पढ़ रहे हो। तुम्हारी आवाज़ मेरे कानों तक पहुंच रही है मगर मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। तुम्हारे शब्द मुझे अर्थहीन मालूम हो रहे हैं। मैं तुमसे पूछती हूं कि अगर मैं आँखें खोल लूं तो क्या तुम गायब हो जाओगे। तुम उत्तर नहीं दे रहे मगर मैं जानती हूं सत्य, इसलिए मैं अपनी आँखें नहीं खोलने वाली।
— आशना-
Our love feels like the Cold war.
Both of us are loaded with
so much of hurt and betrayal
that we know the havoc
our confessions will bring.
And thus silent we stay,
fight shooting wars in territories
that are not our own,
that can never be our own.-
my mind has turned into
a crematorium.
Death, death, death.
dead bodies of people I love,
floating in my mind.
I pray and I pray
that this isn't a sign.
I try to go to my happy place
beautiful memories with the same faces
that were floating dead
just a while ago.
and again I'm reminded of why
I was seeking the happy memory.
The cycle keeps repeating.
Death, death, death.-