Tears are sign of the connected roots of the past and pain.
-
Writing something brings out all your heart✒️✒️ #writingistolove
Love to be in c... read more
What are you up to, is the state of my mind.
The puzzle of my mind has left me behind.
Is it what I had wished for the city full of lights and peace.
It's sometimes confusing, sometimes it's soothing.
Is that what plans made for me to be in.
Don't just rush onto things you gonna be okay!-
वक़्त जरूर बदलते देखा है
कल खुद कि खामोशी मे शोर उठते देखा है
आज उनही लोगों को बदलते देखा है
वक़्त से हारकर जब मैंने था सर झुकाया
आज उन्ही शोर को तालियाँ बजाते देखा है
और ये वक़्त गुजरते देखा है |-
वक़्त जरूर बदलते देखा है
कल खुद कि खामोशी मे शोर उठते देखा है
आज उनही लोगों को बदलते देखा है
वक़्त से हारकर जब मैंने था सर झुकाया
आज उन्ही शोर को तालियाँ बजाते देखा है
और ये वक़्त गुजरते देखा है |-
ऐ ज़िंदगी।
तु रुक सी क्यू गयी है
माना तूने ही शिखाया है हर वक़्त Imtheehan लेती है ये ज़िंदगी।
ऐ ज़िंदगी।
तु रुक सी क्यों गयी है।
तूने बराबर से तोडा भी बहुत है,
Sayad गीनती भी न लगा पाउ
मैने कभी तुझे ये शिखयात् नही लगाई की ये हर वक़्त ये बेरुखी क्यु है।
ऐ ज़िंदगी।
तु रुक सी क्यु गयी है।
हर मोड पे तूने मुझे शिखाया ही है
कयू तु इतनी बेरुखी सी महसूस हो रही है
टूट सी गयी हु मै ये तेरे इंतेहा से
कभी तु मुझसे भी हाँथ मिला के तु चल , मैने भी तेरा हाँथ जोर से पकर लेना है।-
That it's uncertain
But it will teach you how to swim in your own tears.
You might leave it, but it won't leave you.-
Those attachment and love never truly leave us.
The things that never fades,the memories that is still in you..-
बड़ी बड़ी बातों को अपने दिल से न लगा लेना,
सब सिर्फ आपको बना रहे उन्हें अपना मत समझ लेना।
"समझदारी इसी मे है की आप उनके मीठे बातों से फिसल न जाओं। - क्योंकि वक़्त रहते ही वो मुकर जाएंगे।-
ज़िमेदारी और वक़्त बंदे को हर कुछ शिखा देता है
ज़ख़्म तो बचपन से भरे नहीं हैं बस ज़ख़्म के साथ मुश्कुराना शीख लिया है!
सिर्फ गैरों ने नहीं अपनो ने ही शिखलाया है
पैर तो बचपन मे ही बाँध दिया था पर वक़्त ने हमे उसमे रहना भी शिखलाया है।
सही कहा गया है आप अंजान है तो ही बेहतर है-
क्यूंकि कुछ के नसीब प्यार नहीं सिर्फ शीख और ज़िमेदारियां ही मिलती है। ✨💫-
Thousand of mess onto my mind
More enough to find.
She started writing, the story that is hard to bind- one of curing and the other of full of energy better in herself.
One of listening to her heart more than a messy mind.
"You are not broken it's a process of becoming!"-