जन जन के हो स्वामी
हाथों में लिए धनुष बाण तुम
हे कृपानिधान हे जग के पालनहार
करते हो सबका उद्धार तुम राम हमारे प्राण तुम।।
बाल रूप है अति मनमोहक
देख हर कोई होता भाव विभोरक।।
राम नाम का जप जो करता
बन जाते उसके सारे काम
कृपा करे हम पर हे मर्यादापुरुषोतम राम
मुख से जपे बस एक ही नाम
जय श्री राम जय श्री राम।।-
🌷 🌸 🌹 🌺 🌼 🌷🌸🌹🌺🌼
⏩शायर तो नही पर कलम ✒ रखता ... read more
दोस्ती का प्यारा एहसास हो तुम
दोस्त तो बहुत पर कुछ खास हो तुम
सपनो को सच करोगी मेरा विश्वास हो तुम
हर परिस्थिति से लड़ती बेबाक हो तुम
मुश्किल है सफर पर चलना जरुरी है
असफलताएं है सामने ,सफल होंने मे अभी देरी है
पर जो सपना मन में लिए उसे करना पूरा है
मन में निराशा है पर खुद पर पूरा भरोसा है
उम्र तो नही पर समझ बड़ी है
सफलता की राह तो कोशिशो से ही पूरी है
सही दिशा में मेहनत करना बहुत जरुरी है
सफर जारी है पर सफल होने में अभी देरी है-
एक अधूरी दस्ता है अभी
..............जो करनी हमे पूरी है
मेहनत और लगन के साथ
..............हर कोशिश भी जरुरी है
राह मुश्किल है लेकिन
..........कुछ कदमो की दुरी है
कर लेंगे तय ये सफर भी
............आखिर कोशिशो से ही तो
हर ख्वाहिशे होती पूरी है।।-
अजब दिल की हालत है
तन्हा सफर राह अंजान ..
न जाने खुद से कैसी ये बगावत है
उलझे से सवाल है धुंधले से ख्वाब है
हकीकत के पन्नो में न जाने कैसे राज है
चल रहा हूँ सफर पर मंजिल से अंजान हूँ
सफलता की चाहत है पर
मन में बवाल है अजब दिल के हाल है ।।-
एक चेहरा अंजान जो अब पहचान बन गया है
दूर तो है पर कही न कही ख्यालो में बस गया है.........
........ सपने है जीवन में कुछ जो उन्हें पूरा करना है
मेहनत और लगन से युही... आगे बढ़ना है
मुश्किलें तो आएंगी ही ...पर नही रुकना है
कोशिशो से निरंतर अथक प्रयास करना है......
........ जो सोचा है अपने परिवार के लिए
उसके लिए हमे युही लगे रहना है
बड़ी बड़ी खुशिया न सही पर छोटी छोटी तो देना है
हर गुजरते पलों में कुछ खुशियां ढूंढना है
हर दिन एक नया है कुछ नयी उम्मीदे रखनी है
विपरीत परिस्थितियों में भी जिंदगी हंसकर जीनी हैं
HAPPY BIRTHDAY
GREAT WISHES
FOR THE DAY..🎂🎂-
मिलना जो मेरा यु तुमसे हुआ
मानो ...रब की पूरी कोई ...दुवा
होती तुमसे जो हर शाम बात
बिन मिले मानो तुमसे हो जाती मुलाकात ...
उम्मीदे है बड़ी.. करोगी हर सपना पूरा
मुमकिन हर प्रयास करो.. रहे न कुछ अधूरा
ले लो M.E.A. घूम लो ये जहाँ
खोल के पंख छू लो ये आसमाँ
मन में तुम ठान लो हौसलों को उडान दो
निरंतर कठिन परिश्रम से हर रह आसान हो।।
HAPPY BIRTHDAY
GREAT WISHES FOR THE DAY...🎂🎂-
Lucky day that was when I meet.. you firstly
Not as really...but virtually...
The person that alw caring & supporting
Available alw there good time making
Presents lovely writings...and
Beautiful sketch also creating...
Spread happiness everywhere
And make people laughing...
Hope the upcoming year...
More success you achieve and
Forget all the fear...
Alw take care..!!"
HAPPY BIRTHDAY
GREAT WISHES FOR THE DAY🎂🎂-
शिक्षक के हाथों में ज्ञान का सागर है
अंधकार को दूर कर प्रकाश को करते उजागर है
अज्ञानता को हर लेते हैं ज्ञान की बात बताते हैं
कुछ इस तरह से वो हमें एक अच्छा इंसान बनाते हैं
अच्छा व्यवहार सिखाते हैं सही राह बताते हैं
हर कठिन परिस्थिति में हममे आत्मविस्वास जगाते हैं
मन की हर जिज्ञासा का हल हमे समझाते हैं
निराशा में भी आशा की किरण दिखाते हैं
इस तरह से गुरु हमारे जीवन का आधार बन जाते हैं
और हमारे जीवन को सफल बनाते हैं।।
Happy teachers day 🌷🌼🙏🙂-
बारिशों में तेरी याद
घुली हवाओ में मीठी सी बात...
मन के कोने में उठी जो फरियाद
याद आया लम्हा बीता जो बरसात...
रिमझिम सा राग ख्यालो में मुलाकात
अनकहा एहसास.. आए जो पास
हाँ वही... बारिशो में तेरी याद।।
🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌨🌨🌧-
" Behind the thoughts"
Behind the thoughts... Someone is there
Present in last hours.. wait for share
Believe on me and show me the care
Thinking to lose me had the fear...
Done hard for all their living
Love & support to parent giving
For the good always believing
Blessings from God by doing receiving...
Too much distance between us
One day I less hope you trust
Long n long bond will strong
Understanding each other now much...
As the time passing so fast
We have no time for a pause
Always be with us and take care
Behind the thoughts... someone is there.-