साईकिल पर आगे बैठकर वो तेरे संग बचपन में घूमना
छोटी छोटी बातों में एक दूजे से यूंही लड़ना
ढेर सारी कंचे जीत कर मेरे लिए लाना
पढ़ना पढ़ाना मेरा होमवर्क कराना 😊💕
एक ही थाली में खाना खाना अपने हाथों से खिलाना
हमेशा मेरी केयर करना हमेशा साथ निभाना
साथ गिरी मेरे संग जब सिखा बाइक चलाना
याद मुझे हर लम्हा जिन्हें चाहूं यादों में सजाना 😊💕
धीरे धीरे बड़े हुए यूंही समय बीतता गया
एक दूजे के संग रिश्ता निखरता गया
पांच सौ रुपए बोलने पर एक हजार भेज देती हैं
बिन कहे ही वो मेरे लिए दोगुना कर देती है
जितना भी लिखूं उसके लिए शब्दों की कमी सी लगती हैं 😊💕
ओ मेरी प्यारी बहना ... यूंही हमेशा मेरे साथ रहना
रोशनी सा रौशन हो जहां ...बस इतना ही कहना
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।🎂🎁🎉😊-
🌷 🌸 🌹 🌺 🌼 🌷🌸🌹🌺🌼
⏩शायर तो नही पर कलम ✒ रखता ... read more
जन जन के हो स्वामी
हाथों में लिए धनुष बाण तुम
हे कृपानिधान हे जग के पालनहार
करते हो सबका उद्धार तुम राम हमारे प्राण तुम।।
बाल रूप है अति मनमोहक
देख हर कोई होता भाव विभोरक।।
राम नाम का जप जो करता
बन जाते उसके सारे काम
कृपा करे हम पर हे मर्यादापुरुषोतम राम
मुख से जपे बस एक ही नाम
जय श्री राम जय श्री राम।।-
दोस्ती का प्यारा एहसास हो तुम
दोस्त तो बहुत पर कुछ खास हो तुम
सपनो को सच करोगी मेरा विश्वास हो तुम
हर परिस्थिति से लड़ती बेबाक हो तुम
मुश्किल है सफर पर चलना जरुरी है
असफलताएं है सामने ,सफल होंने मे अभी देरी है
पर जो सपना मन में लिए उसे करना पूरा है
मन में निराशा है पर खुद पर पूरा भरोसा है
उम्र तो नही पर समझ बड़ी है
सफलता की राह तो कोशिशो से ही पूरी है
सही दिशा में मेहनत करना बहुत जरुरी है
सफर जारी है पर सफल होने में अभी देरी है-
एक अधूरी दस्ता है अभी
..............जो करनी हमे पूरी है
मेहनत और लगन के साथ
..............हर कोशिश भी जरुरी है
राह मुश्किल है लेकिन
..........कुछ कदमो की दुरी है
कर लेंगे तय ये सफर भी
............आखिर कोशिशो से ही तो
हर ख्वाहिशे होती पूरी है।।-
अजब दिल की हालत है
तन्हा सफर राह अंजान ..
न जाने खुद से कैसी ये बगावत है
उलझे से सवाल है धुंधले से ख्वाब है
हकीकत के पन्नो में न जाने कैसे राज है
चल रहा हूँ सफर पर मंजिल से अंजान हूँ
सफलता की चाहत है पर
मन में बवाल है अजब दिल के हाल है ।।-
एक चेहरा अंजान जो अब पहचान बन गया है
दूर तो है पर कही न कही ख्यालो में बस गया है.........
........ सपने है जीवन में कुछ जो उन्हें पूरा करना है
मेहनत और लगन से युही... आगे बढ़ना है
मुश्किलें तो आएंगी ही ...पर नही रुकना है
कोशिशो से निरंतर अथक प्रयास करना है......
........ जो सोचा है अपने परिवार के लिए
उसके लिए हमे युही लगे रहना है
बड़ी बड़ी खुशिया न सही पर छोटी छोटी तो देना है
हर गुजरते पलों में कुछ खुशियां ढूंढना है
हर दिन एक नया है कुछ नयी उम्मीदे रखनी है
विपरीत परिस्थितियों में भी जिंदगी हंसकर जीनी हैं
HAPPY BIRTHDAY
GREAT WISHES
FOR THE DAY..🎂🎂-
मिलना जो मेरा यु तुमसे हुआ
मानो ...रब की पूरी कोई ...दुवा
होती तुमसे जो हर शाम बात
बिन मिले मानो तुमसे हो जाती मुलाकात ...
उम्मीदे है बड़ी.. करोगी हर सपना पूरा
मुमकिन हर प्रयास करो.. रहे न कुछ अधूरा
ले लो M.E.A. घूम लो ये जहाँ
खोल के पंख छू लो ये आसमाँ
मन में तुम ठान लो हौसलों को उडान दो
निरंतर कठिन परिश्रम से हर रह आसान हो।।
HAPPY BIRTHDAY
GREAT WISHES FOR THE DAY...🎂🎂-
Lucky day that was when I meet.. you firstly
Not as really...but virtually...
The person that alw caring & supporting
Available alw there good time making
Presents lovely writings...and
Beautiful sketch also creating...
Spread happiness everywhere
And make people laughing...
Hope the upcoming year...
More success you achieve and
Forget all the fear...
Alw take care..!!"
HAPPY BIRTHDAY
GREAT WISHES FOR THE DAY🎂🎂-
शिक्षक के हाथों में ज्ञान का सागर है
अंधकार को दूर कर प्रकाश को करते उजागर है
अज्ञानता को हर लेते हैं ज्ञान की बात बताते हैं
कुछ इस तरह से वो हमें एक अच्छा इंसान बनाते हैं
अच्छा व्यवहार सिखाते हैं सही राह बताते हैं
हर कठिन परिस्थिति में हममे आत्मविस्वास जगाते हैं
मन की हर जिज्ञासा का हल हमे समझाते हैं
निराशा में भी आशा की किरण दिखाते हैं
इस तरह से गुरु हमारे जीवन का आधार बन जाते हैं
और हमारे जीवन को सफल बनाते हैं।।
Happy teachers day 🌷🌼🙏🙂-
बारिशों में तेरी याद
घुली हवाओ में मीठी सी बात...
मन के कोने में उठी जो फरियाद
याद आया लम्हा बीता जो बरसात...
रिमझिम सा राग ख्यालो में मुलाकात
अनकहा एहसास.. आए जो पास
हाँ वही... बारिशो में तेरी याद।।
🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌨🌨🌧-