Ideal wife
King की Queen बनने का इंतजार है,
ऐसी रानी की तलाश है।
जो सिर्फ साथ ना चले,
वक़्त आने पे सब संभाल ले।
प्यादे की कीमत को भी समझे और,
कलेश के अंतर द्वंद को भी हरा भी सके।
पूरे परिवार को साथ ले-के चले,
एक दूजे के हाथो को कस के पकड़ के भी रखे।
जो तोड़ने में विश्वास ना रखें,
बल्कि जोड़ने की अभिलाषी हो,
ऐसी रानी की तलाश है।-
Feb 2020
पढ़ाई का साल जहां खत्म हो रहा था,
वही कोरोना का डर बढ़ रहा था।
आखरी बार जहां सब से मिल रहे थे
उसी जगह को सबसे ज्यादा miss कर रहे थे।
छुटने वाला था एक दूजे का साथ,
Fairwell में हो रही थी यही बात।
शुरू होने वाली थी विद्यार्थियों की परीक्षा,
ताकि देख सके एक सुंदर भविष्य का सपना।
Exams का होने लगा था time,
चीन बन गया था करोना Mine।
कोरोना को मिला था नया नाम,
Covid-19 से घबरा गए दुनिया का हर खास और आम।-
Trip
लोगों को देखकर दिल मेरा जलता है,
हर कोई कहीं ना कहीं घूमने को ही निकलता है।
हमसे जाने कौन सी खता हो गई है भाई,
तभी शायद हमारी जरूरत किसी को नजर नहीं आई।
होते हैं कुछ हरामजादे दोस्त ऐसे,
जो घूमने के बाद बोल देते हैं,
अरे इतने से ही तो लगे थे पैसे।
बुरा मत मान यार अगली बार फिर से जाएंगे,
इस बार पहले से ज्यादा मजे करके आएंगे।
यह झूठा दिलासा देना कोई इनसे सीखे,
हमारी मजबूरी का फायदा उठाना कोई इनसे सीखे।।।।-
Colors
तो क्या हुआ जो मुझे हर रंग भाता है।
यह संसार सभी रंगों को समझ क्यों नहीं पाता है
रंग से बेरंग होती दुनिया, क्यों होती जा रही है?
आग का रंग देख क्यों लड़ती जा रही है,
नीर को देख सर्द क्यों बनती जा रही है
आकाश की ऊंचाई रंग को भाती है
धरती की गहराई रंग से ही तो आती है
जो रंग ना हो जिंदगी में तो सब बेरंग है
बेरंग होना भी तो किसी प्रकार का एक रंग ही है
तो क्या हुआ जो मुझे हर रंग भाता है
यह संसार सभी रंगों को समझ क्यों नहीं पाता है-
Insaan
साम दाम दंड भेद सूत्र तेरे नाम है
पथ पथ पर चलना ही तेरा काम है।
काम की महत्वता मन को मारती है,
जो मन लग जाए फिर कौन कहां जानकी है।
जान की बाजी लगाता हर कोई इंसान है,
इंसान के बदले भरता ही केवल इंसान है।
सच और झूठ का पर्दा देखना बड़ा आसान है,
पर्दों को फाड़ सके वही शिद्दत तेरा नाम है।
आलस्य से भर कर मोह में जकड़ कर,
चलना तेरा काम है इंसान को मारता इंसान है।
ईर्ष्या से ऐश्वर्या तक का सफर ही मुकाम है,
जो पा लो मंजिल तो खुशियों का अंत एक समान है।
क्रोध की हुंकार है लोग का परित्याग है,
स्वयं को देख सके ऐसा तू इंसान है।।।-
Dhoka
क्या कमाल का होता है,
तुझे देने वाला हमेशा अपना निकलता है।
क्यू तेरी अदा इतनी ज्यादा चुबती है,
हर सच्चे व्यक्ति के दिल में फास की तरह घुसती है।
क्यू तू हर बार अपनो पे ही वार करता है,
गैरो से कोई मत भेद लेके चलता है?
चुबते हुए बात क्यू कोई नही बोल पाता है,
तुझे इस्तिमल करके ही क्यू अपनी भड़ास निकलता है।
क्यू तू इतना कमाल सा लगता है
हर कोई तेरा इस्तिमाल करता है।-
Memory
यादाश्त भी बड़ी कुत्ति चीज़ है साली
वक्त पे धोका देना फितरत है इसकी।-
Aaj ka Ishq
आज का यह इश्क आसान नहीं ग़ालिब,
रूह को छोड़ के जिस्म के पीछे जाता है,
और जिस्म मिलने के बाद कौन किसको कहां समझ आता है।-
One liner
जाने कितनो के राज़ सीने में लिए घूम रहा हूं,
कोई हमसे भी तो पूछे क्या हाल है तुम्हारा ?-
Teri yaade
आज भी मुझे तेरी यादों ने समेत रखा है,
हर पल तेरी बातों ने मुझे लपेट रखा है।
तेरे चेहरे की वो हसी आज भी मुझे याद आती है,
कंभक्त तेरी वो हसी अब मुझे नहीं दिख पाती है,
हर पल तेरे बारे में सोचता फिरता हूं,
शायद खुद को इसी लिए busy रखने का करता हूं।
आज भी तुझ से बात करने का मन बहुत करता है,
तेरी यादों को याद करके, जीने का मन करता है।
फिर वही सवाल जवाब का पल बन जाता है,
मुझे तुझ से दूर रहने का reason फिर से मिल जाता है।।-