Ritesh Sinha   (Ritesh Sinha)
325 Followers · 5 Following

read more
Joined 22 November 2017


read more
Joined 22 November 2017
11 AUG 2022 AT 23:17

Happy Rakshabandhan to all my cutest and lovely Students

Ritesh Mathematics classes
9798222244, 9504481203

-


17 JUL 2021 AT 0:23

की मत पूछ, तेरे बाद, मेरे साथ कौन होगा ,
की मत पूछ, तेरे बाद, मेरे साथ कौन होगा,
इरादे के पक्के है ,जनाब, तेरे बाद,
मेरा सिर्फ career होगा ।।।।

-


29 AUG 2021 AT 13:30

चाहें लखनऊ की घटना हो,
या हो मुज्जफरपुर की बहुत ही शर्मनाक है,
चाहें लड़का हो या लड़की,मारना बहुत ही दर्दनाक है, अगर थोड़ा माफी मांगने से सब कुछ अच्छा होता तो परेशानी कैसी,

-


29 AUG 2021 AT 10:50

की वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है ,ऐसा तुमने भ्रम पाल रखा है,
मैंने तुम्हे कितना प्यार किया ये तुमने भुला रखा है,
मैं तो पूरा ही बिखर जाता ,
पर क्या करू मेरी मां की सबेरा मुझसे होता है ,
इसीलिए मैंने अपनी थोड़ी मुस्कुराहट बच्चा रखा है ।।

-


29 AUG 2021 AT 8:28

जो किस्मत के भरोसे बैठते है ,
उन्हें तो सिर्फ हार ही झेलनी पड़ती है।।
जब तक सफल ना हो, तब तक
निरंतर मेहनत करनी पड़ती है।।
सफलता तो एक ही दिन में मिलती है,
इसके लिए कई रात जगनी पड़ती है,

-


28 AUG 2021 AT 21:10

मेरी इतनी फिक्र क्यों करते हो , मेरे हाल पर छोड़ दो ना,
और मेरी ज्यादा सफलता की चिंता हो रही ,तो मेरा फोनपे no. Whatsapp wala ही है ,कुछ पैसे की कमी है फोन पे कर दो ना।।।

-


28 AUG 2021 AT 21:02

तपती गर्मी हो ,या कापती सर्दी,
या हो जोरदार बारिश ,
मौसम हमे रोक दे ऐसा हो नहीं सकता था,
हमे सिर्फ मेहनत करते जाना था,और लोगो के जुबां पर अपना ही नाम सुनना था

-


28 AUG 2021 AT 20:31

तुम मुझे छोड़ दी ,तो मैं तुम्हे बेवफा बोलूं
ये हो नहीं सकता है,
तुम मुझे ब्लैकलिस्ट में डालो,
या व्हाट्सएप पर ब्लॉक करो,
तुमको कोई गलत बोले और ये मैं सुन लू ,
ये हो नहीं सकता है,
और जब जिक्र हो मोहब्बत की तो मैं तुम्हे याद न करू ,
ये हो नहीं सकता है,।।।

-


28 AUG 2021 AT 12:03

ये जो हमसे अकड़ दिखाओगे
तो मिलोगे कब्रिस्तान में,
ये जो बेटा अक्सर कहते रहते हो,
असुरक्षित ,असुरक्षित है ,
क्यों रहते हो ,हिंदुस्तान में ,
चले चलो ना अफगानिस्तान में।।

-


28 AUG 2021 AT 11:50

ये जो ज्ञान की पाठ तुम ,हमे पढ़ा रहे हो,
ये बेशर्मी कहां से ला रहे हो ,
जीवन में तो खुद कुछ न कर कर पाए,
लगे हमे संविधान पढ़ाने।।

-


Fetching Ritesh Sinha Quotes