चेहरे पर मुस्कान और दिल में तूफान।
ये है हर आशिक की दास्तान।
-
मार लिया खुद के जज्बात को तेरे लिए,
और तूने मरा हुआ समझकर मुझे ही छोड़ दिया।-
जा तू है आज़ाद, खुश रह, मजे कर।
मेरा क्या,
मै तो था ही पागल,
और अब हूं ज़िन्दा लाश।-
ठोकरों का क्या है ज़नाब,
आप खाते रहो, वो लगती रहेंगी।
अगर ठोकरों को ठोकर मारने की सोचीं,
तो आप तबाह।-
आप कर के भी सही ,
हमने बोल भी दिया तो गलत।
इश्क ऐसा भी ना करो,
कि ज़ाया हो जाये वक्त।-
हुआ लाचार कुछ इस कदर ,
ठोकरें खाता रहा दरबदर,
वो गिरा तो उफ तक ना हुई,
और जमाने में मच गया कहर।
😔😔
-
मैं समझता रहा आसमान से जमीन साफ दिखती है, कितना मासूम था मैं, बादलों को तो भूल ही गया।
-shinch@n mine-
कातिल तेरी निगाहों ने ज़ख्म दिए बहुत गहरे,
हम वो बदनसीब हैं जो पहचान न पाए तेरे चेहरे।
.
और पहचानते भी तो पहचानते कैसे,
परत दर परत तुझ पर थे ही इतने पहरे।
खैर सब्र किया खुदा की नीयत पर,
और अब समझ में आये सारे राज़ गहरे।।-