Darkness is spreading in search of spark.
-
Creativity is my passion.
Feedback@{riteshrai583@gmail.com}
उसे खुली किताब पसंद थी
मैं बंद निकला,
उसे सूरज पसंद था
मैं चांद निकला,
उसे बर्फ पसंद थी,
मैं आग निकला,
उसे बसंत पसंद था,
मैं पतझड़ निकला,
उसे मैं पसंद था,
मैं वो निकला l-
हम नौकरी की तैयारी कर रहे थे,
जाने अनजाने में दोस्तों से बिछड़ने की तैयारी कर रहे थेl-
किताबों की दुकानों की जगह
अब चाबियों के छल्ले बिकने लगे हैं,
अब हम भी तरक्की करने लगे हैं l-
जिसको पाने के लिए कभी दिन रात एक करते थे,
आज उसको बचाने के लिए दिन रात एक करते है ,
पत्थर कम नहीं हुए राहों के मगर,
अब मरहम लगाने वाले बहुत है l-
अब तो दिन काम में गुजर जाता है,
रातें काम के काम में निकल जाता है,
अक्सर थक हार के नींद में चला जाता हूँ ,
पगार मिलता तो है मगर,
अब पगार के लिए नहीं जाता हूँ l-
चाहत थी दरिया पार करने की
मै भवरो संग उलझता रहा,
जो रोशनी थी अंदर,
मै उसे बाहर ढुढ़ता रहा।-
we meet we part
Yet in every turn
we do our part tirelessly
to feed and shine endlessly.
-