घर ही रह जाता,
घर मे साथ रहने की उम्मीद ने घर से ही दूर कर दिया।-
Enthusiastic learner..
Creativity is my passion.
Feedback@{riteshrai583@gmail.com}
चाहत थी दरिया पार करने की
मै भवरो संग उलझता रहा,
जो रोशनी थी अंदर,
मै उसे बाहर ढुढ़ता रहा।-
मगर नामुमकिन नही,
पत्थर काट राहे बनाना मुश्किल है,
मगर मांझी बनना नामुमकिन नहीं।
उस तक पहुँचना मुश्किल है,
मगर खुद के विरुद्ध जाना नामुमकिन नही।
-
we meet we part
Yet in every turn
we do our part tirelessly
to feed and shine endlessly.
-
स्त्री जो इस श्रृष्टि की श्रोत है,
स्त्री जो पुरुष तत्व का अहसास कराती है,
स्त्री जो मकान को घर बनाती है,
स्त्री जो असभ्य को सभ्य सिखाती है।
-
क्या अद्भुत नज़ारा है,
ज़मीन के चाँद के आगे,
वो असमान का चाँद फीका नज़र आ रहा-