जरुरी नहीं है कि
हमने जीना सिख लिया तो उनकी याद नहीं आती।
जब भी उनका जिक्र होता है
मन बहुत करता है कि उनसे बात कर ले।
पर क्या करे इस दिल को समझाना पड़ता है कि,
जिसके लिए तुम्हें इतनी बेचैनी हो रहीं हैं अब उन्हे आपकी कोई अहमियत नहीं रह गई..।।-
¥. ख़ामोशी मेरी परछाई और कलम मेरा हमसफ़र..||
¥. ज़िन्दगी के ह... read more
माँ
मुझे तेरी उँगलियों की ज़रूरत है
मुझे याद है माँ की तू किस तरह
मेरे भटक जाने पे अपने सीने से
लगा लिया करती थी।
मेरे लहू को अपने पल्लू से बांध दिया करती थी।
माँ तू कहाँ है मैं रास्ता भटक गया हूं
मुझे तेरी जरूरत है।।-
कुछ मुझे अपना समझते है
कुछ को मेरा साथ अपनापन लगता है
कुछ कहते है तुम ही हो जो मुझे समझते हो
लोगों के लिए जीते थक चुका हूं मै
अब मुझे कोई अपना चाहिए
जो मेरे सिर को अपने कांधे पे रख कर कहे
कि मैं हूँ ना तुम्हारे साथ ।-
We never expect to be happen so
When we are at that stage of life
Where we have everything
Where we don't want more than that
Where we are the most beautiful part
Of our life
But That is what we called as
destiny or in other words
karma-
मोहब्बत एक सुकून है।
मुकम्मल मोहब्बत मुमकिन नहीं सबके
और मोहब्बत मे सिक्स्थ हुए हजार बैठे हैं॥-