"NO MATTER WHO ENTERS TO YOUR LIFE, THE ONLY THING
THAT MATTERS IS WHO STAYS FOR THE LONGEST AND KEEPS
HER PROMISES ALIVE..❤🌌🥀💫
-
सावन की बारिश
जैसी तुम , जिसके
इन्तजार मे मै कही गुम ,
ये नम सी आँखे कुछ
कहते हुई ,
इन वादियों से तुम्हारा
पता ये पूछती हुई ,
चाँदनी रात सा ये तुम्हारा
नूर,
क्या जाने सूरज की किरणों
मे खिलने वाले ये फूल ,
ऐसा लगे की पास होकर
भी ना जाने कितनी दूर ,
इस सावन के बारिश का ,
अहसास मै करता हुआ
कही ना कही इन पलों,
मे मै आज भी तुमको
ढूँढता हुआ,
अब तो अंजान से रास्ते,
भी अपने से लगने लगे
पर मंजिल मेरी अब भी कही दूर,
समझाया इस मन को की ,
थम सा जा तू अब
जिसके इंतजार मे तू खोया है ,
कही दूर चला गया हैं वो अब-
जहाँ इश्क़ था वहाँ दूरी रह जाएगी ,
ये कहानी हमारी अधूरी रह जाएगी !
जो खत तस्वीरें है उनको तुम जला देना ,
एक काम करो मुझको तुम भुला देना !
-
"धुंधली - धुंधली सी पड़ गई है हर वो याद जो तुमसे जुड़ी थी पर भुला नहीं पाया हूँ हर बात जो तुमने कही थी I"
-
sometimes i say " byy " just to hear
" don't go " but i received " Ok byy"-
Jo badal jaye vo yaar kaisa ?
jo choot jaye vo saath kaisa ?
log mujhe kahte hai !
"mujhe pyarr phir se ho jayega"
lekin jo pyarr phir se ho jaye vo pyarr kaisa ?-
kuch pal mujhe apni bahoon,
me sula lena !
aankh khule toh utha dena ,
aur na khule toh dafna dena !-
usko yaad karte karte ,
mai mar na jau kahin
ek fakir ne haath dekha aur kaha ,
vo tere quismat me toh hai
prr lakiro me nhi-
अकेला वारिस हूँ उसकी तमाम नफरतों का, जो शख्स सारे शहर में प्यार बाटंता है।
-