Ritesh Kumar  
66 Followers · 102 Following

Joined 6 January 2019


Joined 6 January 2019
6 AUG 2024 AT 12:38

मै किसी के लिए चाहें कितना भी अच्छा क्यूँ ना कर लूँ मगर मुझे आज तक बदले में अच्छाई नही मिली,मैंने हर रिश्तें को ईमानदारी से निभाया हमेशा साथ दिया,कभी किसी के साथ छल नही किया,मगर मुझे बदले में तकलीफ और आँसू के सिवा कुछ नही मिला, लेकिन अब मैने खुद को खुद तक सीमित कर लिया है,ना चाहते हुए भी लोगो से मुँह मोड़ लिया है,अब मुझे अकेले रहने से नही लोगो के साथ रहने से डर लगता है,लोगो के परवाह करने से डर लगता है,लोगो की अच्छाई से डर लगता है,अब नही रहती मुझे किसी के कॉल massage का इंतजार,अब नही रखते किसी से कोई आस कि कोई मुझें और मेरी तकलीफों को समझे, पुछें,अब नही रखते किसी से कोई उम्मीद की कोई मेरा साथ दें,अब नही रहती मुझे किसी से कोई खुशियों की चाह कि कोई मुझे खुशियाँ दें,अब नही रही मुझे किसी से कोई उम्मीद,अब हम अकेले खुश है अपनी तकलीफों के साथ!!

-


11 JUN 2024 AT 15:38

मेरे लिए सबसे खूबसूरत सुबह करती थी वो, जब आप सबसे पहले उठकर मेरे पास गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजा करती थी । अब तो शायद सामने आ जाऊं तब भी आप निगाहें फेर लो, आपकी वह पहले जैसी मोहब्बत रातें गुजर जाती थी बातें करने में । कितनी अजीब बात है ना कितना कम वक्त लगता है आपसे किसी का मन भर जाने में। दिल टूट गया मेरा और मेरी आंखें बरस गई और सच कहूं तो मैं आपकी पहले जैसी मोहब्बत के लिए तरस गया।

-


26 APR 2023 AT 21:38

मैं आपसे झूठे वादे नहीं करना चाहता, पर हां अपने प्यार को जरुर निभाऊंगा, मुझे नहीं चाहिए आपसे कुछ बस आप मुझ पर विश्वास ज़रूर करना, जानता हूं मां पापा को मनाना आसान नहीं पर आप साथ हो तो उन्हें भी मना लूंगा जिम्मेदारियां भी है मेरी तो पूरा वक्त आपको नहीं दे पाऊंगा पर हां हर सुख दुख में साथ जरूर रहूंगा, चांद तारे तो नहीं तोड़ पाऊंगा, पर आप इजाजत दो तो आपके माथे में सिंदूर भर कर, आपकी जिंदगी का प्यारा सा हिस्सा बनना चाहूंगा और थामा है हाथ आपका, तो जीवन भर साथ भी निभाऊंगा ।

-


30 JAN 2023 AT 0:07

*कहते हैं*!
इस दुनियां में हर चीज़ खरीदी जा सकती है ...!!
पर यकीन मानो ....
वो चमक जो मेरी आंखों में हर रोज आपको देख कर आती है,
वो इस दुनियां में
नायाब से नायाब तोहफा नहीं ला के दे सकता ।।

-


25 NOV 2022 AT 0:13

Respect is the thing which every being deserves. Give respect to every other person irrespective of their profession or background.

-


18 JUL 2022 AT 15:22

कभी-कभी जिंदगी बहुत खूबसूरत प्रतीत होती है. ऐसा लगता है सब कुछ हमारे नियंत्रण में हैं और हम जो भी चाहते हैं, वह आसानी से प्राप्त कर लेंगे. परन्तु वास्तविकता में तस्वीर कुछ और ही होती है. क्योंकि जिदंगी कभी भी आसान नहीं होती. बस हम भ्रम में जीने का लुत्फ ले रहे होते हैं ..!!

-


4 MAR 2022 AT 23:31

सपने उसी के पूरे होते हैं, जो मेहनत करते है ।
नसीब पे भरोसा करने वाले हमेशा रोते हीं रहते है ।

मुस्कील घड़ी तो हर किसी के जीवन में आते है,
आप बस ईश्वर पर श्रद्धा और ख़ुद पर भरोसा रखो ।।

-


31 JAN 2022 AT 23:54

कामयाबी का मतलब दौलत कमाना बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेना या महल बनाना नही होता ।।
असली कामयाबी तब होती है, जब आपके घर के संस्कार अच्छे हो ।

-


28 JAN 2022 AT 17:47

जब धीरे धीरे उम्र बढ़ जायेगी, इत्र की जगह आयोडेक्स की खुशबू आएगी...
कहता हूँ अब भी मिल लिया करो, ये घड़ियां पलटकर
नहीं आएगी...
अभी तो आँखों में नूर हैं बाकी, फिर खूबसूरती नजर नहीं आएगी...
अभी तो यार हैं चलते अपने साथ, फिर केवल
छड़ी ही नजर आएगी...
सुन लो आवाज दोस्तों की... फिर कानों में मशीन नजर आएगी...
हँसलो खिल खिलाकर आज, फिर नकली बत्तीसी ही
झलक दिखलाएगी...
जब दोस्त बुलाए चले आओ फिर डॉक्टरों से फुर्सत ना मिल पाएगी...
समझ जाओ यारो समझ जाओ, ये मस्त उम्र
फिर ना आने वाली...

-


4 JAN 2022 AT 22:43

मैं रोते-रोते अब थक चूका हूं, मेरे आँसू अब सूख चुके हैं, कोशिशें करते करते भी मैं थक चूका हूं, अब और कोशिश भी की नहीं जाती ।
आईने में देख कर खुद से सवाल करता हूं की मेरे साथ ही इतना सब गलत क्यों होता है, क्यों हमेशा मेरे विश्वास के साथ खेला जाता है,क्यों कोई मुझे नहीं समझता, क्यों मेरी अच्छाइयों का बार-बार फायदा उठाया जाता है ।
ऐसा लगता है जैसे मुझमे में ही सारी कमियां हैं क्या, मैं इतना बुरा हूं क्यों कोई मेरे साथ खुश रह ही नहीं पता,जो आता है एक्सपायरी डेट के साथ आता है,
और कुछ वक़्त बाद चला जाता है...
अब और नहीं हो पता, यह दर्द अब और नहीं सहा जाता...

-


Fetching Ritesh Kumar Quotes