Ritesh Kashyap   (Ritesh kashyap ❤️🙊❤️)
597 Followers · 1.0k Following

🙂 एहसास यादो का,बातें ❤️ दिल की..
🙏ना कवि हूँ ना 😕शायर,जान हूँ महफ़िल की..
#🖤🖤🖤 #
Joined 26 October 2020


🙂 एहसास यादो का,बातें ❤️ दिल की..
🙏ना कवि हूँ ना 😕शायर,जान हूँ महफ़िल की..
#🖤🖤🖤 #
Joined 26 October 2020
10 OCT 2021 AT 8:29

" फ़र्क नही पड़ता अब मुझे, जिसके होने न होने से…
मेरे न होने से उसे काफी फर्क पड़ने लगा है"

-


16 SEP 2021 AT 10:07

"बात पसंद व खूबसूरती का नही है…
मुद्दा मेरी मोहोब्बत का है"

-


10 AUG 2021 AT 21:42

हमारी ग़लती भी, कुछ गलत सी न थी
और एक छोटी सी भूल, लाख अच्छाइयो का क़त्ल कर बैठी।

-


1 AUG 2021 AT 10:12

कोई दोस्ती का मिशाल दे, तब ज़िक्र मैं तुम्हारा ही करता हूँ
हा! जताता नही हूँ लेकिन फिक्र तो मैं भी करता हूँ
तुम्हारा रोकना तुम्हारा टोकना, अपना सा लगता है
काश मिल भी जाते एक बार, जो सपना सा लगता है
हर बातें खुल कर बताना, वो हर चीजे शेयर करना
छोटी छोटी बातों पे, ज्यादा वाला केयर करना
कोई भी बात हो अच्छा लगता है
मिले तो कभी नही, लेकिन सब सच्चा लगता है
मंज़िल चाहे जुदा भी, कोई बात नही
हम 1 ही है, क्या हुआ साथ नही
जल्द ही मिलेंगे...


-


29 JUL 2021 AT 12:21

वक्त के साथ सब भर जाता है "
चाहे वह घाव हो या मन…

-


26 JUN 2021 AT 12:36

जबसे हमने ज़रूरतो को समझा।!
तबसे किसी को जरूरी नही समझा।

-


10 JUN 2021 AT 23:25

किसी का character पता करना हो,
तो उसकी Real life में झाँक कर देखना!
Social meadia पर लोग अक्सर उतने अच्छे होते नही !
जितना वो Show करते है।

-


3 JUN 2021 AT 14:57

ये कैसा दौर है जिंदगी का,जो पास है सम्भाला नही जाता!
जो मिल नही सकता उसके लिये मरे जा रहा हूँ।

-


6 MAY 2021 AT 16:20

जो दिल से खेल गयी हमारी कभी
आज-कल हम उनसे लूडो खेलने लगे है।

-


2 MAY 2021 AT 8:55

गुजर रही है ज़िन्दगी, अब इस मुक़ाम से
अपने ही दूर हो रहें हैं, जरा सी ज़ुकाम से

सारी क़ायनात में एक कातिल बीमारी की हवा हो गयी
वक्त ने ऐसा सितम ढाया की अब दूरियां ही दवा हो गयी।

-


Fetching Ritesh Kashyap Quotes