" फ़र्क नही पड़ता अब मुझे, जिसके होने न होने से…
मेरे न होने से उसे काफी फर्क पड़ने लगा है"-
हमारी ग़लती भी, कुछ गलत सी न थी
और एक छोटी सी भूल, लाख अच्छाइयो का क़त्ल कर बैठी।-
कोई दोस्ती का मिशाल दे, तब ज़िक्र मैं तुम्हारा ही करता हूँ
हा! जताता नही हूँ लेकिन फिक्र तो मैं भी करता हूँ
तुम्हारा रोकना तुम्हारा टोकना, अपना सा लगता है
काश मिल भी जाते एक बार, जो सपना सा लगता है
हर बातें खुल कर बताना, वो हर चीजे शेयर करना
छोटी छोटी बातों पे, ज्यादा वाला केयर करना
कोई भी बात हो अच्छा लगता है
मिले तो कभी नही, लेकिन सब सच्चा लगता है
मंज़िल चाहे जुदा भी, कोई बात नही
हम 1 ही है, क्या हुआ साथ नही
जल्द ही मिलेंगे...
-
किसी का character पता करना हो,
तो उसकी Real life में झाँक कर देखना!
Social meadia पर लोग अक्सर उतने अच्छे होते नही !
जितना वो Show करते है।
-
ये कैसा दौर है जिंदगी का,जो पास है सम्भाला नही जाता!
जो मिल नही सकता उसके लिये मरे जा रहा हूँ।-
गुजर रही है ज़िन्दगी, अब इस मुक़ाम से
अपने ही दूर हो रहें हैं, जरा सी ज़ुकाम से
सारी क़ायनात में एक कातिल बीमारी की हवा हो गयी
वक्त ने ऐसा सितम ढाया की अब दूरियां ही दवा हो गयी।-