खूबियां इतनी तो नहीं की
किसी का दिल जीत सके!!
लेकिन
कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे
की भूलना भी आसान ना होगा !!!-
🔥🔥🔥
हम बुझते हुए चिराग़
जरूर है,
मगर अंधेरों को ख़ौफ़
हम ही से है..!!
-
True love♥️
बेशर्म,बत्तमीज़,खुदगर्ज,
होता है
पर प्यार तो ऐसी होता है
-
सुकून की ख़ातिर,
तुम्हारे गले से लगना चाहता हूँ !!2
मुझे गलत मत समझो
मैं तुम्हें समझना चाहता हूँ😌-
💜💜💜
रात हुई जब शाम के बाद!
तेरी याद आई हर बात के बाद!!
हमने खामोश रहकर भी देखा!
तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद!-
Ke tere pyaar mein
do pal ki zindagi bhot hai ! 2
Ek pal ki hasi
Ek pal ki khushi bahot hai ! 2
Ye duniya mujhe
jaane ya na jaane ! 2
Teri aankhein mujhe pehchane
Bas yahi bhot hai !💯
-
मिट जाते है औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोति है,,..!!
रोते है जलाने वाले..!!-
✍️✍️
पत्थर के दिल वाले लोगों से
दिल लगाने से अच्छा है।
खुद दिल पर पत्थर रख कर,
अकेला रह लो ..!!-
हक़ीक़त को तलाशना पड़ता हैं,
अफवाएं तो घर बैठे,
आप तक आ जाती है!!🔥👊-