Rita Trivedi ⚖️  
1.0k Followers · 314 Following

House wife🌹
18 th july born!!
Joined 27 June 2020


House wife🌹
18 th july born!!
Joined 27 June 2020
14 HOURS AGO

जो सबका भला करते हैं,
वो अक्सर छले जाते हैं,
पेड़ गाँव में ही रह जाते हैं,
और फल शहर चले जाते हैं!!

-


14 HOURS AGO

सब गिले शिकवे भूलकर
आ गले लग जा!
तुम्ही से मुहोब्बत💞
तुम्ही से प्यार 💝
तुम्ही से इश्क़❤️
करते है हम जानेमन!🥰

-


14 HOURS AGO

मोहब्बत के बारे में बताते हुए
वो अक्सर रुआँसा हो जाता है

और अपने दिल को खोल कर
निशाने ज़ख्म दिखने लगता है!!

-


15 HOURS AGO

गिले शिकवे दिल से लगा लिया,
कभी रुठू तो मना लेना कहा तो था,
कल का क्या पता रहुँ ना रहूँ ,
फ़िर भी....
हसीन ख़्वाबों को बेरंग कर गया,
पूरा करना तो छोड़ो,
वो मुझे बिलकुल अधूरा कर गया,
जाते वक्त गिले-शिकवे की वजह भी न दी,
क्योंकि आख़िरी खत अपना वो,
मेरे नाम लिख कर गया!!

-


15 HOURS AGO

दिल में जो कुछ भी है तुम्हारे वो नज़रों में मैंने देख लिया है,
तू लाख नजरें चुरा लो मेरा इश्क तेरी नजरों में दिख रहा है!!

-


15 HOURS AGO


तूने दूर रहने का मशवरा भी लिखा है
साथ में मुहब्बत का वास्ता भी लिखा है

तूने ये भी लिखा है मेरे घर नहीं आना
ज़ाहिर लफ़्ज़ों में तूने रास्ता भी लिखा है!!

-


15 HOURS AGO

ये पैसो से सिंचन किया गया
पौधा पैसा खत्म हो जाने पर
मुर्जा जाता है अक्सर
रिश्ते भी पैसों से बने हो तो
खत्म हो जाते है!!

-


15 HOURS AGO

डस डस के दर्द दे गया
उस साप को हमने
दूध पिलाकर दिल मे पनाह दी थी!!

-


15 HOURS AGO

ये तो अमीर बच्चे का ATM
Any time money
जो उनके पिता ने पैसो का पेड़ लगाया
और वो पसीने से सिंचन किया था!!

-


15 HOURS AGO

चल आजा मेरी जानेमन साथ बैठकर
🍟🍢🍾🥃🍾🥃🍾 पीते है
तू मुझे मिलकर गम भुला
में ये पीकर अपना गम भुलाती हु😪🍾

-


Fetching Rita Trivedi ⚖️ Quotes