जो सबका भला करते हैं,
वो अक्सर छले जाते हैं,
पेड़ गाँव में ही रह जाते हैं,
और फल शहर चले जाते हैं!!-
18 th july born!!
सब गिले शिकवे भूलकर
आ गले लग जा!
तुम्ही से मुहोब्बत💞
तुम्ही से प्यार 💝
तुम्ही से इश्क़❤️
करते है हम जानेमन!🥰-
मोहब्बत के बारे में बताते हुए
वो अक्सर रुआँसा हो जाता है
और अपने दिल को खोल कर
निशाने ज़ख्म दिखने लगता है!!-
गिले शिकवे दिल से लगा लिया,
कभी रुठू तो मना लेना कहा तो था,
कल का क्या पता रहुँ ना रहूँ ,
फ़िर भी....
हसीन ख़्वाबों को बेरंग कर गया,
पूरा करना तो छोड़ो,
वो मुझे बिलकुल अधूरा कर गया,
जाते वक्त गिले-शिकवे की वजह भी न दी,
क्योंकि आख़िरी खत अपना वो,
मेरे नाम लिख कर गया!!-
दिल में जो कुछ भी है तुम्हारे वो नज़रों में मैंने देख लिया है,
तू लाख नजरें चुरा लो मेरा इश्क तेरी नजरों में दिख रहा है!!-
तूने दूर रहने का मशवरा भी लिखा है
साथ में मुहब्बत का वास्ता भी लिखा है
तूने ये भी लिखा है मेरे घर नहीं आना
ज़ाहिर लफ़्ज़ों में तूने रास्ता भी लिखा है!!-
ये पैसो से सिंचन किया गया
पौधा पैसा खत्म हो जाने पर
मुर्जा जाता है अक्सर
रिश्ते भी पैसों से बने हो तो
खत्म हो जाते है!!-
ये तो अमीर बच्चे का ATM
Any time money
जो उनके पिता ने पैसो का पेड़ लगाया
और वो पसीने से सिंचन किया था!!-
चल आजा मेरी जानेमन साथ बैठकर
🍟🍢🍾🥃🍾🥃🍾 पीते है
तू मुझे मिलकर गम भुला
में ये पीकर अपना गम भुलाती हु😪🍾-