Rita Jangir   (रीता जाँगिड़)
25 Followers · 19 Following

read more
Joined 1 November 2022


read more
Joined 1 November 2022
17 HOURS AGO

"जीवन-माटी"

जीवन अगर माटी है तो मैं उसे कभी नहीं पकाऊँगी,
पकी हुई माटी कठोर और स्थाई होती है,
कठोरता कुछ दिन की मेहमान है
और स्थायित्व सबसे बड़ा भ्रम।
मैं तो खूब खिलौने बनाऊँगी,
कुछ से पूरी तरह सन जाऊँगी और
कुछ को सबसे नजर बचा के खा जाऊँगी।

-


9 JUL AT 17:03

कविता आई,
प्रसिद्धि दिखी,
लालच उछला,
कविता पर जा गिरा,
और वो मर गई।

-


9 JUL AT 1:38

'हमारे डरने से ईश्वर तनावग्रस्त है '

( Kyun? Caption padhen pta chal jayega 🫵)

-


8 JUL AT 1:24

"जब ख़्वाब ना जी सको जीना हक़ीक़त को,
जीवन में जीने से ज़्यादा कुछ ना ज़रूरी हो।"

-


7 JUL AT 16:42

ऐसी प्रीत जगा प्रभू म्हारे,
जीते मौन सबद सब हारे।

-


29 JUN AT 10:03

Never ever fight over a fact. Accept it as it is and CHANGE! Either the situation or Yourself.
_________________________________________

God bless you with gratitude and Grit!(⁠ ⁠◜⁠‿⁠◝⁠ ⁠)⁠♡✨
_________________________________________

ख़त
📝✉️📬💌⬇️

-


28 JUN AT 23:55

"बड़े ध्यान से, बड़े जतन से, मन अपना सुलझाती हूँ,
तेरे नाम की एक गिरह, बार- बार लग जाती है।"

-


27 JUN AT 21:27

दुनिया हवा, पानी, मिट्टी की नहीं आश्चर्यों की बनी है और इंसान जिज्ञासाओं का । आश्चर्य में बह चुके इंसान पर सवाल नहीं उगते। फिर वहां जवाब भी तितलियां बनकर नहीं मंडरा पाते।
दुनिया दो धड़ों में बंट जाती है एक जादू दिखाता है दूसरा देखता है, आश्चर्यचकित होता है और खुश भी । शो से बाहर निकल अपने जी चुके दिनों को पीठ पर टांग कर घर लौटता है । घर से काम पर, काम से घर, घर से कभी- कभी वापस magic show पर।
यहां वो देखता है जादूगर कितना हरा भरा है उस पर फूल उगते हैं, झरते हैं, तितलियां मंडराती हैं, कभी-कभी चिड़िया उसके सिर पर बैठकर गाती है, गिलहरियां उसे उलझा कर गिराने की फिराक में उसके पैरों के इर्द-गिर्द घूमती है।
एक छोटी बच्ची शो देख रही है जो टिकिट के पैसे अपने दादा से 2 दिन ज़िद करने के बाद ले पाई। उसे देखना था जादू क्या होता है? जादूगर कैसा होता है?
जादूगर उसकी तरफ इशारा करके स्टेज पर आने को कहता है।... Continue in discription ⬇️

-


27 JUN AT 20:51

"सावन सब‌ हरा‌ कर देता है,
ख़्वाब, ज़ख़्म, उम्मीदें, यादें।"

-


26 JUN AT 13:34

जावे है,
प्यास तंईं,
आस तंईं,
अर बिस्वास तंईं।
धनक दिखावे,
अर तरसावे,
बळता तावडिया
अर उड़ती धूळ,
नि सोच्या थें
उत्ता रंग दिखावे।

-


Fetching Rita Jangir Quotes