Rishuu   (_रितिका_)
39 Followers · 24 Following

Joined 4 June 2021


Joined 4 June 2021
5 FEB 2022 AT 7:58

Periods🔴Live again with the
feeling of death for a few days!

-


20 JAN 2022 AT 15:38

किसका क्या बिगाड़ा उस बेचारे ने
जिस अंधे की आंख नहीं
जिस बहरे को कान नहीं
क्या इस जीवन में खुश रहने का उन्हें हक नहीं?

भटकता हुआ जीवन है उन बेसहारों का
अगर है थोड़ा बहुत इनसे ज्यादा आपके पास
तो मदद करिए उनकी बन जाइए सहारा उनका
बनाइए हकदार उन्हें उस पल की खुशी का


कभी बस में कभी रेल में
कभी सड़क तो,कभी बेवजह जेल मैं
मिले मौका अगर इन जरूरतमंदों की मदद करने का
तो,जरूर कीजिएगा जीवन जगत के अतरंगी खेल में

घने अंधेरे से छाई है दुनिया इनकी
फिर भी मेहनत हिम्मत देखो इनकी
है जिनके पास सब कुछ जिंदगी में
खुश तो करिए इन्हें फिर देखिए दुआ इनकी!

बहरे कान ,अंधी आंखें
दर्द नहीं देती उतना उन्हें, जितना देती हैं
जमाने वालों की अपशब्दों की मार इन्हें ।

-


10 JAN 2022 AT 14:32

किसी खूबसूरत पंखुड़ी सी
खिली और महकती हुई अफसरा हो तुम,
मेरे जीवन में केवल एक दोस्त नहीं
अनमोल, अनोखा,नायाब फरिश्ता हो तुम,
यूं छोटी सी बातों से चिडना दूर
बड़ी बातों को भी एवई हंसी में टालदेती,
औरों के लिए होगी सरपंच 😇मेरी
Vaishu मेरी हर बात को सुनकर मानलेती,
न कोई कमी है तुझमें न ही कभी कोई शिकायत रही
मेरे मन की बात को बीना मेरे कहे कईबार खुद से तूने ही कही,
तेरी खूबियां मैं गिनवा नहीं सकती ये तू जानती है
तू मेरी janudi है इसीलिए तू बेस्ट है ये भी तू मानती है 😂
मेरे हर अच्छे पल से लेकर मेरी हर उदासी में साथ रही तू
इतनी सारी नई दोस्त बनी यहां आकर फिरभी ख़ास रही तू,
बताना जरूरी नहीं की तू क्या है मेरे लिए 😱
मैने janudi word चुना सिर्फ तेरे लिए,
न मेरे दोस्तों से अनजान है तू , न मेरी किसी बात से बेखबर
तेरी हर दुआ मुकम्मल हो , खुश रहे तू हमेसा इसकी रखती हूं में ख़बर,
सादगीे का पूर्ण डोज है तू इसमें कोई सख नहीं, पर सुनले
दूसरों का सोचकर खुदकी खुशी स्पॉइल करने का तुझे कोई हक नहीं 🤨
अब सिर्फ़ वो कर जिससे तू खुश रहे तुझे खुशी मिले
वैसे भी तेरी pure soul से नहीं है किसी को गिले सिकबे,
Enjoy your birthdayday 💜🎂
@vaishu🖤🌼



-


25 DEC 2021 AT 15:47

खुशिया छोटी बडी नहीं होती हैं, बस आपके चेहरे की मुस्कान कम ज्यादा होती है .

25 दिसम्बर को चर्च जाने पर हिन्दू धर्म की निंदा नहीं , दूसरे धर्म के आदर करने की कड़ी है,

बस इतने समन्वय की जरुरत है, न हम गलत है, न सब सही है.

साथ रहकर खुशियाँ कामालो यारो, आज हम साथ में खुश हैं, कल हमारी कमी से किसी की आँखों में नमी है।

-


16 DEC 2021 AT 0:53

तो शब्दों की बौछार कर देते हैं
"कुछ अल्फाज़" के जरिए
बहुत कुछ कह देते हैं!

-


25 NOV 2021 AT 10:18

Kya hi mtlv apke biology student hone ka?🤷
Jab aapko
"निमोनिया और स्यूडोमोनास "
Ki english spelling nahi pta😝😂😂🤣🤣🤣🤣

-


25 NOV 2021 AT 9:59

मैं भी, मेरी आदतें भी और मेरा नजरिया भी।

-


23 NOV 2021 AT 16:12

उस सफ़र में मजा नहीं था!

-


21 NOV 2021 AT 20:46

इंसान कहने को पत्थर सा हो सकता है,,
पर जस्बात उसमें भी होते हैं
दर्द उसे भी होता होगा और
फिर दर्द होना तो लाज़मी है।

-


14 NOV 2021 AT 0:26

So the fake people of this world don't
Matter because you have your precious one which is true and good for uh!🦋💎

-


Fetching Rishuu Quotes