Rishu Sinha   (@bhingi_raten (Rishu Sinha))
28 Followers · 18 Following

Joined 12 September 2019


Joined 12 September 2019
25 APR 2022 AT 13:35

मेरे न हो सके तो कुछ ऐसा कर दो,
मैं जैसा था फिर मुझे वैसा कर दो !

-


18 FEB 2022 AT 21:19

लड़की के पीरियड्स का दर्द
लड़के के चेहरे पर दिखाई दे,
तो समझो प्रेम है !— % &

-


8 FEB 2022 AT 22:01

जब क़िस्मत की लकीरों में ही कोई ना हो मौजूद,
क्या करेंगे उसके नाम के मन्नत और धागे बाँधकर ?— % &

-


22 MAR 2021 AT 17:54

Paid Content

-


1 MAR 2021 AT 13:18

नाव में बैठकर धोए थे कभी हाथ उसने , सारे तालाब में महंदी की महक आज भी है !
वो जो छुप छुप के मिला करते थे हम , वो पुरानी सी सड़क याद मुझे आज भी है !

-


24 DEC 2020 AT 22:34

दिसंबर की तरह एक दिन हम भी अलविदा कह देंगे, ढूंढते रहना फिर हमको जनवरी की सर्द रातों में..

-


14 SEP 2020 AT 5:11

यूँ कीजिए कि ज़हर दे दीजिए,
मोहब्बत तो आपसे दी नहीं जाती...

-


11 SEP 2020 AT 14:18

इश्क़ है या उनकी दीवानगी की इंतेहाँ वफ़ा करके हमें तबाह किया उन्होंने, क़ुर्बान हुआ खुद वो इस क़दर आशिकी में इस दिल को बेइख़्तियार कर, बेहका दिया हमें राह - ए - मोहब्बत में....

-


23 JUL 2020 AT 0:48

यूँ तो हर फ़िज़ा में तेरा रंग है तू दूर रहकर भी हर पल मेरे संग है ।

-


21 JUL 2020 AT 21:25

अचानक जाने से जान पर बन सकती है
यूँ करो, धीरे-धीरे हाथ छुड़ाकर जाओ यहाँ से !!

-


Fetching Rishu Sinha Quotes