You are losing me,
and my love for you..!!-
Family lover
Wanna make my parents proud of me
वहम था कि वो मेरा सुख - दुख का साथी है,
भ्रम तब टूटा, जब मुझे बर्बाद होता देख,
वो खुश हुआ... 💔-
बाहर से तो कब का तुझे रुख़्सत भी कर दिया,
कि मैं क्या करूँ, मेरे अन्दर से तू नहीं जाता
दस बार धूल चुकी हूँ, वाशिंग मशीन में,
मेरे कपड़ों से तेरा महक नहीं जाता...!!-
आज मौसम कुछ सर्द सी है,
दिल टूटा है कहीं, और आँखों में दर्द भी है
बतानी थी सारे ज़ख़्मों की कहानी,
पर जिसने ज़ख़्म दिया, वो हमदर्द ही है!!-
Dear November
I Hope You Come
With Less Pain
And More Love
Please Be Kind...!! 🤞-
काश तुझे उस रोज पहली बार,
मेरी आँखों ने देखी ना होतीं,
तो आज तेरी प्रेम कहानियाँ देख कर,
तड़प कर रोईं ना होतीं...!!-
चलो खत्म हुआ ये सफ़र हमारा
और अब कभी ना करना है, फिर इंतजार तुम्हारा-
ग़र सारी ख्वाहिशें पूरी हो जायेंगी,
तो फिर वो ख्वाहिशें क्यूँ कहलाएँगी...🙂-
ग़र रोका होता झूठे मन से ही,
तो भी रुक ही जाते हम..
पर तुमने तो कोई कसर नहीं छोड़ी,
हमें दुत्कारने और भगाने में... 🙃-