Rishita Verma   (Rizz)
337 Followers · 14 Following

#Saintly by name n nature
• # 👨🏻‍💻
#mYOUsic 🎵🎶🎼
#👩‍💻
#H0bitual of writting💁
Joined 25 July 2018


#Saintly by name n nature
• # 👨🏻‍💻
#mYOUsic 🎵🎶🎼
#👩‍💻
#H0bitual of writting💁
Joined 25 July 2018
8 JUN AT 18:45

सिसक सिसक सिरहाने से, सिलवटें सारी समेट कर
घबराई घंटों घूरती रही,
वो घिर आए वो गरजते रहे घनन घनन कर घुमड़ते रहे

न नींद गई, न भय गया, न रात कटी
करते करते करवटें न कम पड़ी, न बरसात पड़ी

वो गर्म मिज़ाज इस गर्मी में, गर्मा गए हमको भी
अब क्रोध लिए क्या नींद आए
क्या मन माने मनाने पे
घबराए घड़ी घड़ी
अरे! ये क्या…
लो, बारिश आन पड़ी

-


8 JUN AT 15:35

के कितनी मेहनत से हासिल हुआ है ये सब
कभी वो भी हासिल होगा, जो अब भी मुश्किल लगता है

-


7 JUN AT 22:42

It says I’m here
Scratching my mind,
the sound comes from behind, blowing my hair…
SShhhh…. I can feel it everywhere

-


10 APR 2020 AT 18:54

इश्क हम जिनसे भी करते हैं बेमिसाल करते हैं,
अपनी कहो...
सिर्फ हमसे वफा कर पाओगे?

-


12 MAR 2020 AT 13:26

भड़क उठा वो दीवाना मेरी शायरी पढ कर,
मैने उससे ज्यादा हसीन पिच्छले वाले को लिखा था।

-


14 JAN 2020 AT 16:34

फोन आज भी साइलेंट मोड पर रखते हैं,
कौन कहता है अकेले हैं हम।?!

-


1 DEC 2019 AT 18:40

मैं शब्द समेटती रह जाती हूं
वो जज़बात पलट देती है

-


30 SEP 2019 AT 19:05

वो छलका ज़हर उन निगाहों से देखो,
मोहब्बत से हमने जो देखा किसी और को।

-


7 SEP 2019 AT 0:10

मुझे मालूम है तुम जा चुके हो,
बस इतनी सी बात मुझे समझ क्यों नहीं आती।

-


30 AUG 2019 AT 21:18

उतार फेंका वो लिहाफ मैने,
जो खुश्बू तुम्हारी ओढ़ चुका था।

-


Fetching Rishita Verma Quotes