Rishita Riya Mitra   (@rishita.mit_ra)
175 Followers · 150 Following

read more
Joined 29 November 2018


read more
Joined 29 November 2018
8 AUG AT 3:13

दर्द - ए - काहिल दिल
के इलाज वालें
मरहम को भी....

-


7 AUG AT 18:53

महफ़िल में इकठ्ठा था हर कोई,
बात चली मेरे लफ़्ज़ों की...
किसी ने कुछ यूँ बयान किया,
कि एक रूह से मेरी पहचान हो गई।

वो शख़्स नहीं था सामने,
मगर उसके अहबाब में कोई ऐसा था,
जिसकी आँखों में मेरी ख़ामोशी उतर आई...
ज़िक्र था मेरा — मगर असर उसका हो गया।

न मैंने कुछ कहा, न उसने कोई सवाल किया,
पर दिल से दिल का फ़साना शुरू हो गया।
चेहरों की भीड़ में एक सुकून था,
जो बेआवाज़ मेरी तरफ़ खिंच आया।

शायद कुछ रिश्ते इल्म से नहीं,
अहसास से लिखे जाते हैं...
और कुछ मिलन, दुआओं की राह से आते हैं।

-


29 JUL AT 17:43

पता नहीं क्यूँ???

पता नहीं क्यूँ
मुस्कान की वज़ह हो तुम
खाली समय की नायब ख्वाब हो तुम
सालो पहले मेरे पाषाण हृदय
का आराम हो तुम
जब उसका दर्द अपन सा लगे
जब संघर्ष करे वो और ताकत मैं बन जाऊँ
जब उसके आखें मेरा दर्पण लगने लगे
और इंतजार करना आदत बन जाए
ऐसी इश्क हो तुम..
जरूरी नहीं तुम्हें भी वही इश्क हो
एक झलक की इश्क मे
काफी हो तुम....

रब से हुई वाबस्ता हों तुम,



-


26 JUL AT 18:19

वो,
मेरे अन्दर एक रोशनी जगाने,
जो
कब से अंधेरों मे खोया था.

-


26 JUL AT 1:30

बहुत अर्सा बाद......

मोहब्बत का पैगाम आया है,,
अपना भी मिजाज़ बदल सा गया है,

कभी न सोचा था फिर से इश्क फरमाने का,
कभी न सोचा था फिर से इश्क फरमाने का,,

गहराई थी इतनी उनके शब्दों मे,
नजाने कब,
कुर्बतों ने एहसास कराया मेरे होने का,


-


17 JUL AT 16:27

उन्हें भी याद आयेंगे
जहां न हमारा कदर हुआ
न जिक्र..

वक़्त के साथ हम तो आगे
निकलेंगे जनाब

तुम वक्त़ के पाशों मे
बंधे रह जाओगे...

-


16 JUL AT 10:45

अन्तरात्मा सा इश्क

एक अजीब सा एहसास
मेहसूस हुआ, सालो बाद
जब से तुमसे बाते हुईं.

सुकून सा अनुभव किया
जब मन का स्पर्श तुमसे हुआ
अजनबी हो लेकिन लगता है
वर्षों से तुम ही हो ..
खुद को तुममे मैंने खुद को पाया

अंतरात्मा सा इश्क है हमारा,
जिसे संजोग ने फिर से मिलवाया
❤️

-


3 JUL AT 16:42

कुछ हादसे जिंदगी के सही
फैसले सीखा जाते है

ME in my current situation....

-


29 JUN AT 16:11

तुम मिले, जब मुस्किल और परेशानियों ने घेरा
हुआ था.....

एक रोशनी हो तुम
जिसने घने बादल को चिर कर
मेरे मन को छू लिया...

-


20 JUN AT 17:06

To find inner "BLISS" within me that exhibit my true self....

-


Fetching Rishita Riya Mitra Quotes