Rishiraj Kapil  
6 Followers · 3 Following

Joined 10 July 2019


Joined 10 July 2019
14 JAN AT 10:02

May the warmth of til-gud fill your life with sweetness and positivity. Have a joyful Sankranti!"As the Sun moves into Capricorn, let it mark the beginning of new adventures and success in your life.May the light of the Sun fill your life with brightness, warmth, and happiness.Let your dreams fly as high as the kites in the sky this Sankranti.

Happy makar sakranti

-


23 OCT 2024 AT 16:25

May the triumph of light over darkness fill your life with endless happiness and joy.”

“Wish you a sparkling and fun-filled Diwali with your family and friends.”

-


12 NOV 2023 AT 8:21

लौ... रोशनी है,
उमंग है, उत्सव भी।
लौ जलाये रखिए... खुशियों की, रिश्तों की, उत्साह की

शुभ दीपावली 🪔🪔

-


11 NOV 2023 AT 8:19

माँ लक्ष्मी आपको ऐश्वर्य ,सौंदर्य एवं वैभव प्रदान करे 🌸✌🏻 रूप चतुर्दशी एवं छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ💐💐🎉🥳

-


10 NOV 2023 AT 8:50

आप सभी को धनतेरस की और दीपोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐💐🌸 भगवान धन्वंतरि आप सभी को आरोग्य का आशीर्वाद प्रदान करे और सब स्वस्थ एवं खुशहाल रहते हुए अपने लक्ष्य की और अग्रसर रहे💐💐🌸🌸🤩🥳🌟✨💥🎊🎉🪄

-


15 AUG 2023 AT 0:48

अनेकता में एकता हमारे देश की पहचान है
गर्व है हमे हमारी जन्मभूमि हिंदुस्तान है😍

77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳🇮🇳💐💐💥

-


15 AUG 2023 AT 0:34

Happy Independance Day 🇮🇳🇮🇳

आज हम 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस बना रहे है। इन 76 वर्षों की यात्रा में भारत ने एक नई विकास की गाथा लिखी है और विकास पथ पर अग्रसर है। आजादी को दिलाने के लिए अनेक महापुरुषों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया और एक स्वतंत्र भारत का सपना देखा जिसमें एक ऐसे समाज की कल्पना की जो समतामूलक समाज हो जिसमें सभी लोगों को समानता के साथ गरिमापूर्ण जीवन के साथ अपना विकास करने के अवसर मिले। और उन सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने हमे विश्व का सबसे बड़ा और लचीला संविधान दिया। तो आइये इस स्वतन्त्रता दिवस पर हम सब संविधान के मूल्यों को अपने आचरण में उतारते हुए इस अमृतकाल में एक सशक्त भारत बनाने का संकल्प लें।
जय हिंद जय भारत जय संविधान 🇮🇳🇮🇳💐💐💥😍✌

-


12 MAY 2023 AT 10:37

जब कभी कमजोर पड़े तुम्हारा हौँसला तो याद करना उन चेहरों को, जिन्हें तुम पर यकीन है,
याद करना अपने पिता को जो तुम्हारी अनुपस्थिति में गर्व से करते है तुम्हारी प्रशंसा,
माँ, जो हर रोज तुम्हारी सफलता के लिए बाँधती है मन्नत के धागे,
और वो दोस्त जो हर रोज कहता है 'एक दिन हम जीत जायेंगे,
बस इन्हीं के हौसले को अपना हौसला बना लेना, फिर एक दिन तुम जीत जाओगे ये उम्मीदें टूटनी नहीं चाहिए...

-


31 DEC 2022 AT 23:55

नया विश्वास नयी कामना
नई सच्चाई नया एहसास
मेरी आस्था मेरा विश्वास
अभी तो हुई है नये वर्ष की शुरुआत।

-


31 DEC 2022 AT 23:51

नया सवेरा आया नयी किरण के साथ
नया साल आया प्यारी मुस्कान के साथ।
आप सभी को नव वर्ष की मंगलकामनाए आगामी नव वर्ष में आप नयी ऊर्जा और उमंग के साथ लक्ष्य की प्राप्ति में लगे रहो और आपकी सभी इच्छा इस वर्ष में पूरी हो।

नव वर्ष 2023 की आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई। 💐💐🌟🌟

-


Fetching Rishiraj Kapil Quotes