मेरा यकीं कर, मैं लाऊंगा तुझे वही से,जहा से था तुझे लाया
बस तू मुझे वहीं छुपी मिल जाना ।
तू कोहिनूर है ,
तेरी चमक फीकी हो गई है , उसे ही वापस लाने का समय है यह।
-
Tuze paane ki chahat esi ki tu khe to dum tod du
Teri manzil ko tuze dilaane ki chahat esi ki kai dafaa mai dum tod du.
Zid hai meri ye ki
Teri duniya raushan krne ko mai khud ko khaak krdu.-
कौन योद्धा लड़ा युद्ध, अविजय के शंखनाद से
इसलिए ये नारा था, सरकार बनेगी 440 हथियार से।-
मत का अधिकार है करना निज मत से,
मत करना मतदान किसी और के मत से।
-
राम, रम्य, परिपूर्ण सरल🚩
राम नाम नाशित सब गरल🚩
परिभाषित कैसे करू राम ?
सबके गुण विशेष है राम🚩
मुझ सरिता के सागर राम🚩
-
जिन्हें उर्दू का इल्म था वो शायर हुए
जिन्हें हिंदी का हुआ ज्ञान, कविराज हुए
हमने सिर्फ़ तुम्हे देखा, पढ़ा, जाना, समझा
हम कुछ ना हुए बस बदनाम हुए ।-
मशरूफ रहते है रौशनी में उनकी दिनभर
रात में हवाओ की आहट आती है...
कट रहे है दिन के चार प्रहर, कुछ पलो में
ये रात क्यूं नहीं ऐसे जाती है...
कहने को तो सब साथ है ऋषि
फिर क्यूं कमरे में घड़ी की आवाज आती है!
-
जड़ को दुनियां दिखलाने का..
धरा को नभ से मिलाने का..
यदि कोमल साहस किसी में है
तो वह मां हैं।
पंछी को बाज़ बनाने का..
मानव में महाराणा, शिवाजी बनाने का..
यदि कोमल साहस किसी में है
तो वह मां हैं ।
Happy birthday Mummy 🥳🎉🥰😘
-