RISHIKESH PANDEY  
86 Followers · 33 Following

Joined 30 October 2019


Joined 30 October 2019
16 OCT 2022 AT 8:31

भटके हुए मुसाफिर का बसेरा बन गया
भटके हुए मुसाफिर का बसेरा बन गया
मेरी अंधेरी रातों का तू सवेरा बन गया
मेरी जिंदगी में आया है तू कुछ इस तरह
मेरी जिंदगी में आया है तू कुछ इस तरह
जैसे कब्र में पड़ी लाश को
सांसो का सहारा मिल गया।

-


8 MAY 2022 AT 16:23

ज़मीन से उठाकर आसमान तक पहुंचाया !
मेरी माँ थी वो जिसने मुझे चलना सिखाया !!

-


17 OCT 2021 AT 8:27

वो गलियों के भुलक्कड़ रास्ते
हर नुक्कड़ पर चाय और नाश्ते,
चाचा के राजनीति कि बाते
सड़कों से जाम के शोर है आते,
शाम की महफ़िल का मैं दीवाना
रोशन हैं सड़के,
गंगा आरती में वो भीड़ का आना
बाबा के दरबार की भक्ति
माँ अन्नपूर्णा की शक्ति,
संकटमोचन का आशीर्वाद
गंगा का  पावन घाट
घंटो की आवाज से यहां सवेरा है
धाटों पर साधु संतों का बसेरा है।
यहाँ के लोगों का अलग ही व्यवहार है
अनजानों से भी दोस्तों जैसा प्यार है।
कितना कुछ लिख दू बनारस के प्यार में
कम पड़ जाते  है शब्द बनारस के बखान में।

-


17 MAY 2021 AT 19:50

पण्डित का प्यार
और पण्डित जैसा यार
हर किसी को नहीं मिलता।

-


11 MAY 2021 AT 9:04

कट रहा है मेरा सफर बस इसी सहारे पर…!
कि खड़ा है तू वहां दूसरे किनारे पर..!!
हर-हर महादेव

-


10 MAY 2021 AT 7:34

यमराज से जो डरे
उसे यमदूत कहते हैं
यमराज जिससे डरे
उसे पंडित कहते हैं।

-


26 DEC 2020 AT 22:24

कोई लक्ष्य मनुष्य के
साहस से बड़ा नही
हारा वही जो लड़ा नहीं !

-


24 DEC 2020 AT 22:38

किसी के चले जाने से
ज़िन्दगी खत्म नहीं हो जाती।
बल्कि उसी दिन से आपकी
नई ज़िंदगी का आगाज होता है।

-


12 JUL 2020 AT 10:23

विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है!!

#opportunity
#smart entrepreneurs

-


6 JUL 2020 AT 9:13

"सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते है।"

#network marketing
#opportunity
#entrepreneurs

-


Fetching RISHIKESH PANDEY Quotes