Rishika Singh   (Rishika Singh)
13 Followers · 6 Following

read more
Joined 3 April 2019


read more
Joined 3 April 2019
4 MAY 2023 AT 23:15

The centre of every poem is this:
I have loved you. I have had to deal with it

-


4 MAY 2023 AT 22:38

Beautiful person sitting on other table will go and some other beautiful will come
But person sitting beside you will be there for you always

-


3 MAR 2023 AT 6:42

किसी एक के चेहरे को पढ़ना है
और ढंग से पढ़ना है मुझे
हर बार तोड़ देते हैं दिल किसी का
या वो ख़ुद छोड़ जाते हैं
इस बार सोच समझकर किसी पर मारना है मुझे
और मरने से पहले एक मुकम्मल इश्क़ करना है मुझे

-


3 MAR 2023 AT 6:32

राज महलों की दासियाँ
रानियों से जादा खूबसूरत हुआ करती थी
पर रानी बनने के लिए
अदाएं नहीं मर्यादाएँ होनी चाहिए👑

-


20 FEB 2023 AT 8:50

कुछ इसलिए भी मोहब्बत है मुझे तुमसे दोस्त
मेरा कोई नहीं हैं तुम्हारा कोई तो हो 😅😅

-


16 FEB 2023 AT 8:14

समुंदर में ले जाकर धोखा मत देना ऋष
तू कहे तो मैं किनारे पर ही डूब जाऊँ

-


10 FEB 2023 AT 2:53

किस तरह घुटने घिसे हैं मोहब्बत में याद रखना
ख़ुद की नज़रों में कितनी बार गिरे याद रखना
याद रखना प्यार करने का सिला था वो
किसी पर मर मिटने की सज़ा मिली थी
वो आएगा एक दिन रास्ता बदलकर तुमसे मिलने के लिये
उसको कहना ये रास्ता ग़लत है
आगे से याद रखना

-


20 JAN 2023 AT 10:48

I am a poet, Love
Just the glimpse of the curves of your lips and I can describe every emotion you feel,

I am a poet, love
Ironically words fail me each time, I want to make sighs of my heart heard

I am a poet, love
The happiness to know you were all mine, even it’s just in my dream, my flesh melted in your skin, just for seconds it was us.

I am a poet, Love
It’s deadly sin to know that love is the most beautiful torment until I am the only one in love

-


16 JAN 2023 AT 17:49

हम दोनों के बीच में
जो दीवार खड़ी करके
नज़दीकियों का क़द बढ़ा रहे हो
तो याद रखना सरहद
भी हद में बनते हैं
तो हद से मत गुज़र जाना
और तड़पाने के चक्कर में
दिल से मत उतर जाना

-


12 DEC 2022 AT 16:08

इतना मीठा था वो ग़ुस्से भरा लहजा
मत पूछ
उसने जिस जिस को भी जाने का कहा वो
बैठ गया
उसकी मर्ज़ी वो जिसे पास बिठा ले अपने
इसपर क्या लड़ना फ़लाँ मेरी जगह बैठ गया

-


Fetching Rishika Singh Quotes