दिल टूटने पे क्या सुकून सा मिला है मुझे
अपने दिल पे अपना हक सा मिला है मुझे।।।-
Medical student
Kuch adhuri baate
This world I live in make me feel isolated
Do you know how much I feel saffocated
This world is choatic can I lean on your shoulder
come closer and let me hold you
Just take me to the end
my heart yearns for you
Across the horizon reach out to you
Turn back and you will see me at the same place....can u stay a little bit longer just for this life.
-
बेशुध सा मैं इश्क किये जा रहा हुं
उसके इनकार पर इज़हार किये जा रहा हुं!!!-
जाने क्युँ मैं बातें अब मतलबी सी करने लगा हुं
लोगों से मिलके उनसे बिछड़ने लगा हुं!!!
कई जमाने बीत गये मुझे मुस्कुराए हुए
क्यु मैं रातों मे तुझे याद करने लगा हुं!!!-
One of the good thing about one sided love is that i can decide when to say goodbye.
The heart that went out without my permission I will take it back.
-
क्या वो भी मुझे दुआओ मे मांगता होगा
थोड़ा इश्क तो वो भी मुझसे करता ही होगा???-
मैं अपने कुछ ख्याल लिख के मिटा देती हू
हर बात याद रखने की ये दिल इज़ाज़त नहीं देता!!!-
वो निगाहों मे मुझे बसा के रखती हैं
वो अपने कई सारे जज्बात छुपा के रखती हैं!!!-
अभी नया नया इश्क हुआ हैं
उसकी बातो मे मेरा जिक्र हुआ हैं
सपनो का तो पता नहीं पर
उसकी आखो मे बसना अभी शुरू ही हुआ हैं!!!-
जान जान पुकारने वाले जान ले के चले गये
किसी और के इज़हार पर वो हमे छोड़ कर चले गये-