rishi vij   (ऋषि)
34 Followers · 5 Following

read more
Joined 7 March 2019


read more
Joined 7 March 2019
17 NOV 2021 AT 20:02

कुछ इस कदर है रिश्ता हमारा उनसे,
कि ऑंख बंद में नज़रों से जाती नहीं,
खुली ऑंखों के सामने आती नहीं।

-


26 SEP 2019 AT 21:48

ना पैसा चाहिए ना चाहिए दौलत,
बस खुदा का साथ मिल जाये हमें,
तो क्या ज़रूरत होगी,
अपने किसी से आस लगाने की |

-


17 SEP 2019 AT 11:08

जो लम्हा साथ हैं . . .
उसे जी भर के जी लेना.
कम्बख्त ये जिंदगी. . .
भरोसे के काबिल नहीं होती।

-


17 SEP 2019 AT 10:33

कोई अछी सी सज़ा दो मुझको
चलो भुला दो मुझको.
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाए मुझको
दिल की गहराइयों से दुआ दो मुझको…

-


14 SEP 2019 AT 14:34

मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा;
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो मैं खुद से बदल जाऊँगा;
मुझको ना समझाना मेरी जिंदगी के उसूलों के बारे में;
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।

-


12 SEP 2019 AT 6:36

Dard Hai Dil Mein Per Iska Ehsaas Nahi Hota,
Rota Hai Dil Jab Wo Paas Nahi Hota,
Barbad Hogae Hain Hum Unki Mohabbat Mein,
Aur Wo Kehte Hain Ki Is Tarah Se Pyar Nahi Hota.

-


11 SEP 2019 AT 21:43

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई है..

लोग कहते हैं प्यार में निंद उड़ जाती है..

हम ने निंदों में ही प्यार की दुनिया बनाई है

-


11 SEP 2019 AT 18:20

Today is 11 September the most terrific day of the history of America and not just America it was for whole world the whole world got terrified when four hijacked planes hit the American buildings and nearly 3000 people died in it so we all pray for all those people who died in it may their souls rest in peace and we all will try to spread happiness all over the world instead of negativity.

-


11 SEP 2019 AT 17:53

कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर;
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर;
ये देगी उतना ही जितना
लिख दिया खुदा ने;
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर।
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तर्जुबे देके जाती है।

-


11 SEP 2019 AT 13:30

झूठ बोलते है वो लोग,

जो कहते हैं,

हम सब मिट्टी से बने हैं...


मैं कईं अपनों से वाक़िफ़ हूँ

जो पत्थर के बने हैं ।

-


Fetching rishi vij Quotes