Rishi pratap singh   (Rishi_0507)
0 Followers · 3 Following

तुम होती !! .. तो थोड़ा और जी लेता ...❣️
Joined 12 May 2021


तुम होती !! .. तो थोड़ा और जी लेता ...❣️
Joined 12 May 2021
19 NOV 2021 AT 1:08

कभी कभी सोचता हूं.. मैं गलत था .. मेरी मोहब्बत गलत थी.. वक्त गलत था ...
या वो लड़की गलत थी ..
लेकिन आज महसूस होता है सिर्फ मेरी मोहब्बत सही थी बाकी सब गलत था ..
मैं अपनी सच्ची मोहब्बत का यकीन दिलाने में गलत साबित हो गया..
और वो मेरी मोहब्बत को गलत साबित करने में सही ..

-


7 NOV 2021 AT 18:38

नींद के तकाजे अलग है जिस्म के तकाजे अलग,
किस को कहूँ के आज की रात तू समझौता कर ले...

-


24 OCT 2021 AT 15:48

सीख रहा हूँ मैं भी अब मीठा झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच ने हमसे, ना जाने, कितने अज़ीज़ छीन लिए।

-


28 SEP 2021 AT 0:52

सब परिंदे उड़ गए है धीरे-धीरे छोड़कर,
बागबां अब है अकेला उम्र के इस मोड़ पर...

-


5 AUG 2021 AT 21:49

ख्बाब, ख्वाहिशें और लोग जितने कम हो,
ज़िन्दगी उतनी ही अच्छी होती है...

-


31 JUL 2021 AT 21:24

अल्फाज अक्सर अधूरे ही रह जाते हैं मोहब्बत मे,
हर शख्स किसी न किसी की चाहत दिल मे दबाये रहते हैं...

-


27 JUL 2021 AT 21:08

तमाशा होता तो लोग खूब आते देखने को,
बात दर्द सुनने की थी तो हर शख्स बहरा निकला...

-


25 JUL 2021 AT 19:39

फासलो से अगर मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हें हक है कि तुम दूरियाँ बना लो मुझसे...

-


24 JUL 2021 AT 1:05

हा अगर क्या हुआ जो मुझे मंज़िल ना मिला..
मुशाफीर मेरा ज़रा थक सा गया था ..

-


15 JUL 2021 AT 21:55

मै जानता हूँ कहानी का आखिरी मंजर,
मै रोकता रहूँगा और वो चली जायेगी...

-


Fetching Rishi pratap singh Quotes