जिनकी आँखों का मर गया है पानी,
जिनका दिल नहीं पसीजता किसी के दर्द पर,
जो भीषण गर्मी में नहीं दे सकते पानी..
न इंसानों को, न बेज़ुबानों को..
उन्हें मानवता का जल संरक्षण करना चाहिए..
#विश्व_जल_दिवस-
Rishi kumar
(ऋषि कुमार)
1.3k Followers · 12 Following
Active since
#2nd_October_2018
औरों का रस्ता बताने में ,
भटका हुआ मुसाफ़िर हूं,
ये दुनियां है... read more
#2nd_October_2018
औरों का रस्ता बताने में ,
भटका हुआ मुसाफ़िर हूं,
ये दुनियां है... read more
Joined 6 November 2017
22 MAR 2024 AT 13:34
24 DEC 2022 AT 8:44
जिससे करती हो करती रहो ,
हमसे भी कर लोगी तो क्या हो जायेगा??
तुम्हारा प्यार कोई डिस्पोजेबल आइटम तो नहीं..
जो किसी एक के ही यूज में आएगा..-
15 DEC 2022 AT 9:49
यूं ही नहीं, मौसम भीगा होता है जनवरी में,
जनवरी को भी गम होता है , दिसंबर के जाने का..-
23 NOV 2022 AT 12:09
तुम्हें मैं इस तरह से चाहता हूं..
तुम्हारा दुःख दूर करना चाहता हूं ,
तुम्हें ख़ुद का बनाकर और ख़ुद को सौंपकर तुमको,
मैं तुम्हारी मांग में सिंदूर भरना चाहता हूं..-
20 NOV 2022 AT 21:48
तुम्हारी याद ने हमको सताया ,
तुम्हारी याद ही बेदम किए है..
तुम्हारी याद से ही गम मिला है ,
तुम्हारी याद ने गम कम किए हैं..-
19 NOV 2022 AT 12:10
मन को इतना भी ,
कमज़ोर न होने दो..
कि किसी भी बात से ,
मन दुःख जाए...
-
17 NOV 2022 AT 12:29
तुमको तो बस थोडा सा अंदाज़ा है ,
जिस पर बीती उससे पूछो क्या गुजरा..
-