Rishi   (Rishi)
39 Followers · 49 Following

A tiny spec upon the grand scheme of universe.
Joined 11 February 2020


A tiny spec upon the grand scheme of universe.
Joined 11 February 2020
31 AUG AT 14:32

Through each drop of rain,
become the river everflowing,
while giving life to the world,
which vanishes into the sea,
slowly dissolving.

-


31 AUG AT 14:21

उड़ चलें हम इन हवाओं के सहारे,
जहां न हो कोई ग़म, जहां न हो दुनियां की दीवारें।
थाम लूँ जो तेरा हाथ, दिल बस यही पुकारे
सहे लेंगे हर घाव, बस तेरे सहारे।

-


31 AUG AT 13:57

In You

In you, I find my solace—
like a turbulent river quieting into the ocean.

In your arms, I find my comfort—
like a child at peace in a mother’s embrace.

In your gaze, I find myself—
like the moon discovers itself each time in the reflection of the lake.

In your touch, I find my zeal—
like nectar awakening the hunger of a honeybee.

In your presence, I find my world—
like a devotee bowing before the goddess.

And in your love, I find eternity—
like the dawn that returns, certain and everlasting.

-


28 JUL AT 19:19

हसलों मेरे हालत पर ए दुनिया वालों,
हम हालात के मारे का कोई पनाहगार नहीं।
तिनका-तिनका करके जो संजोया था सपना,
उसके टूटने के ग़म का कोई सानी नहीं।
क्या इश्क़ इतना बड़ा गुनाह है,
कि उनकी झलक भी हमें नसीब नहीं।
ताउम्र करते रहे जिस मंज़िल का इंतज़ार,
शायद ताउम्र उस तक पहुँचना मुमकिन नहीं।

-


27 JUL AT 22:19

लब्ज़ों से बयाँ ना हो पाए
जो बीती है दिल पर छाई,
कैसी ये कश्मकश है रोज़
कैसी ये चुनौती आई,
हालातों से हारे हुए
दो दिल हैं बस बेसहारे,
दुनियां की बंदिशों कैद
बस आज़ादी की गुहार लगाए,
ये कैसी ज्यादती हैं नसीब की
की पास होकर भी मिल न पाए,
दो दिल है बस बेसहारे।

-


27 JUL AT 19:36

बस एक लम्हा आज गुज़ार ले,
कल से हम हो जाएँ अजनबी ही सही।
बस आज लुटा दूँ तुझ पर ख़ुद को,
कल से दुनिया में हम भी बिकेंगे कहीं।
बस इसी लम्हे में सिमटी है ज़िंदगी,
कल से रह जाएगी बस ज़िंदा लाश यूँ ही।

-


25 JUL AT 17:40

Never be too good, the world doesn't give a damn about your goodness unless you dance to its tune & lick their boots. They have every fucking right to screw you in the name of goodwill because they believe you are entitled to nothing. I for my entire existence tried to be a good child, loyal servant and faithful friend. But in the end it amounted to nothing but tonnes of shit.

-


25 JUL AT 0:38

वो कहते हैं कि वो मेरी नहीं,
पर उसके बिना मैं हूँ ही नहीं।
वो करते हैं इनकार इस रिश्ते से,
पर उसके सिवा कोई और नहीं।
वो रोकते हैं उससे मिलने से,
पर उसके सिवा कोई मंज़िल नहीं।
वो कहते हैं कि ये प्यार सच्चा नहीं,
पर उससे बढ़ कर कोई सच नहीं।
वो कहते हैं तो बहुत कुछ,
पर ये दिल नादान कुछ सुनता नहीं।
वो दे चुके हैं झूठे दिलासे कई,
पर ये इश्क़-ए-नासूर कभी मिटता नहीं।
वो कहते हैं कि भुला दो उसे,
पर उसके अलावा कुछ याद नहीं।
वो दिखाते हैं हसीन सपने कई,
पर उसके बिना कोई ज़िंदगी नहीं।

-


22 JUL AT 14:48

एक ख्वाइश अधूरी
एक सपना अधूरा
एक बाजी इश्क की
एक शह दुनिया की
एक हार दिल की
एक तन्हां सी शिकस्त
एक खामोश सा मातम
जनाजे ऐ हसरत का।

-


16 JUL AT 0:33

Hey you — yes, you.

Stepping out of adolescence? Welcome to the grown-ups’ club.
I know you’re excited to do all the “things” that come with being what they call a responsible person. But guess what? It’s a slippery road.

(Read the remaining in caption if you are an "adult")

-


Fetching Rishi Quotes