Rishav Raj Sinha   (Rishav Raj Sinha)
82 Followers · 13 Following

read more
Joined 23 July 2017


read more
Joined 23 July 2017
10 NOV 2017 AT 23:02

नींद सोती रहती है
हमारे बिस्तर पे..

और हम टहलते रहते हैं
तेरी यादों में...

-


18 NOV 2019 AT 21:31

बेवफाओं की शहर में शायर बना

दर्द कागज पर कैसे पिरोए ये पता भी ना चला

बरसो बीते सीने में दबे जख्मों को फिर खुरेद रहा हूं

देखो ना आज फिर तुम्हारे लिए कुछ लिख रहा हूं।

-


3 APR 2019 AT 23:52

इस दिल से बेबस नही, दुनिया में कोई चीज ...

तभी तो धड़कता है , किसी कि याद में या फ़रियाद में


यूं तो अनेक वज़ह हैं पास मेरे ,तुमसे गुफ्तगु न करूँ...

पर अब इस बेबस दिल का क्या करूँ..।।।।

-


3 APR 2019 AT 23:36

किसे पता था मोहब्बत इस कदर वार करता है...

 दिल जानता है की वो दुर है, फिर भी प्यार करता है...

-


31 MAR 2019 AT 15:48

काश दिल से दिल की कोई दूरी नहीं होती..
काश कोई मज़बूरी भी नहीं होती..
यूं तो पास आने की तमन्ना तो बहुत है
लेकिन कहते हैं ... हर तमन्ना पूरी नहीं होती||

-


31 MAR 2019 AT 15:31

क्यों मेरी हर नज़र में बसे हो तुम...
क्यों मेरी हर कलम पर लिखे हो तुम...

क्यों तुम्हें सोच लुं तो शायरी ना लिख सकुं ..
क्यों मेरी हर वो ख्याल हो तुम...

-


17 NOV 2018 AT 23:25

यादों की बारात अब निकल चुकी है...

दरदो की शहनाई अब मधुर हो रही हैं....

छोड़ गया जो बीच सफ़र में... आज फिर

उनके लिए आंखे नम हो रही हैं ...

-


17 NOV 2018 AT 0:56

दिल भी हैरान हैं कि ये माज़रा क्या है..


जख्मों में नमी ,होठों पे हँसी आख़िर ये हादसा क्या है..

-


15 NOV 2018 AT 23:21

बेवफाओं की महफ़िल जब सजने लगी...

उनको सोचा और मेरी कलम मुस्कुराने लगी...

-


15 NOV 2018 AT 22:58

लेकिन अब मैने उन सभी राहों से मुहमोड लिया..


जो मुझे सिर्फ ओर सिर्फ तेरी ओर ले जाया करती थी.

-


Fetching Rishav Raj Sinha Quotes