try finding answers from night
-
You, The amazon of Love,beauty & affection, and I really want to lost completely
-
ये भवर मचधार की, जो रोक रही तुझे
न बर्दास्त कर, न बर्दास्त कर,
तू खुद ही खुद को संभालकर।
रक्त दे अगर जवाब फिर,
अपनी लौ से समझा उसे।
जलती हुई लौ को लपेटो में तब्दील कर।
न टूट कर, न हार कर, तू बांध उसे।
रह कर उन्ही की जाल में, तू काट उसे
तू प्रहार कर हा बाँट उसे।
तू योद्धा बन दिखला उसे, तू तोड़ कर बतला उसे।
भस्म कर उसे जो क्रूरता का जाल है।
हिंसा की जो गाँठ है, तू वार कर उजार उसे।
चूर कर बिखार उसे जो तेरे पे घात है।
नाज कर तू खुद पे पापियो का नाश कर।
आँशुओ को ढाल कर शास्त्र बना कर ले इन्हें,
वही शास्त्र बतलायेंगे,नाश कर दिखलायेंगे।
अकाल मृत्यू मार कर अपना शौर्य दिखला इन्हें।
इतिहास को मरोड़कर, नया भविष्य दिख इन्हें।
दिखा इन्हें दिखा इन्हें, योद्धा बन दिखा इन्हें।।
-
You are not just love for me,
you are a feeling to me which can't be removed.-
My Dear,
making love is the way to god and i want to travel in this with you only.
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
Love me baby. 💋
and i promise that you will get extreme exchange from me...
-
You can't take their mind by your glossy looks.
But yes, you can conquer them all by your stunning interface and impart.-