कोन केहता है की तुमने अभी क्या ही दुनिया देखी है
हमने तो अपनी मोहब्बत खुद दूसरे की बाहों में जाते देखा है।-
I am not a philosopher,
I am not a writer,
I am not a poet,
I am not an inf... read more
भविष्य की चिंता!
घर को संभालना!
सबकी जरूरत पूरी करते करते,
खुद की जरूरत को भूल जाना।
लोग बुरा न माने इसलिए,
खुद को हमेशा बुरा लगने देना।
कभी रोना आए तो चाह के भी नही रो पाना।
अरे आसान थोड़ी है लड़का होना।
-
बचपन के भी क्या खूब दिन हुआ करते थे!
न तो मोहब्बत की excitement थी!
न तो career का कोई टेंशन था!
न जीमादारिओं की परवाह थी!
न ही किसी के आने जानें का कोई
गम हुआ करता था!
न किसी की याद में रोना आता था!
न किसी के बारे में सोच के mood off होता था!
बचपन से सोचते थे कब बड़े होंगे!
जब बड़े हुए तो पता चला क्यों बड़े हो गए!-
If today is not better than yesterday
Then how can you say that tomorrow will be better than today.-
मोहब्बत ऐसी करो जो कोई हद न हो।
विश्वास ऐसी करो जो कभी शक न हो।
मिलते है जीवन में बहुत कोई।
लेकिन किसी एक को हमेशा खास बनाकर रखो।-
अपने मोहब्बत को दूसरे की बाहों में देख जीते जी मरने का ऐहसास दिलाती है।
-
वक्त खराब हो तो कोई साथ नहीं देता!
वक्त अच्छा हो तो दुनिया साथ देती है।-
ये दुनिया ही ऐसी है जनाब!
यहां लोग खुद से आपकी भावना नहीं समझेंगे!
जब तक आप खुद से व्यक्त न करो।-