आसमान में घने बादल थे,
और बारिश आ गई,
कभी तुम भी बरसात बन के आओ न।-
छत होने का गुरूर था उन्हें,
किसी ने ऊपर कमरा बना दिया
और वो फर्श बन गए
हम दीवार थे दीवार रह गए।-
जब उदास होते हो तुम,
उनसे बात कर के ही मिलती है खुशी तुम्हे,
अगर वो ही रूठ जाए तो क्या करे?
भीड़ में जब भटक जाते हो तुम,
राह भी वो ही दिखते है तुम्हे,
अगर वो ही हाथ छोड़ दे तो क्या करे?
हार के जो बैठ जाते हो तुम,
उम्मीद की किरण भी वो ही दिखते है तुम्हे,
अगर वो ही हार मान ले तो क्या करे?
जब कुछ समझ नहीं पाते तुम,
वो सब समझा देते है तुम्हे,
अगर वो तुम्हे समझ ही ना पाए तो क्या करे??
-
गलती ही तो की थी एक
ना किया था कोई गुनाह।
सजा जो तुमने दी इतनी बड़ी
मै घुट रहा था, तुम देखती रही खड़ी खड़ी।
मुस्कान में जो दिख जाते थे आंसू मेरे
क्यूं आज आंसू भी लग रहे पानी तुझे।
क्या रिश्ता इतना कमजोर था हमारा,
की आज मेरा चेहरा भी नहीं गवारा।
हां हो गई गलती मुझसे
माफ़ कर दे,
थूक दे गुस्सा,
अब रह नहीं सकता दूर तुझसे।।-
प्यार उसे तुमने जो किया,
क्या उसने भी किया होगा?
मिलने को जो उनसे इतने बेचैन थे तुम,
क्या इंतज़ार उसने भी किया होगा?
किसी बात पर जब तुम रूठ जाते थे,
क्या फर्क उसे पड़ा होगा?
जब कभी तुम रोए थे,
क्या आंसू उसे भी आया होगा?
तकलीफ जब हुई तुम्हे,
क्या दर्द उसे भी हुआ होगा?
छुप के जो देखा तुमने उसे,
क्या नज़रे उसने भी चुराया होगा?
इतनी सिद्अत से जो चाहा तुमने उसे,
क्या प्यार उसने भी किया होगा?
-
अकेला चलना सीख ए मुसाफिर,
तेरे साथ कोई ना होगा।
सबकी मंजिल अलग है,
ये ज्ञात तुझे भी होगा।
मंजिल तक जाने वाले
रास्तों की परवाह नहीं करते,
ये मालूम तुझे भी होगा।
मंजिल किसी को समय से पहले ना मिला,
ये एहसास तुझे भी होगा।
साथी तो बहुत होंगे तेरे लेकिन,
तेरे साथ कोई ना होगा।।
-
Kitne नादान the hum
Lagta tha ki saal ka 1 din मूर्ख banane k liye hota hai
सच्चाई toh ab pta chali
Ki ye duniya wale toh hume roj hi banate hai.-
Sa ra ra ra बज रहे गाने
Udd rahe रंग गुलाल
Chaaro taraf रंग है बिखरे
Kahin गुलाबी kahin लाल।
-
He returned after meeting her..
His Friends: aur bhai itte din baad mil k aaya kiss-wiss toh kiya hi hoga.??
"A gentleman kisses and never tells" he replied.😎-