मोहब्बत का किस्सा..
सब ही का था हिस्सा!!
थी सुकूं की रातें!
थी अनगिनत ख्वाहिशें!
नज़र लग गई है!
इन सितारें ए रात को!
सुनो मेरी चंदा!!-
⚛️️Engineers like to solve problems. If there are no problems hand... read more
सर ऐ राह हमने उससे कुछ कहा नहीं...
उसके तरफ मैं कभी गया नहीं.
मैं हमेशा से उसी का था!
ख़बर उसे कभी थी ही नहीं!!
-
भींगी सी एक रात ये..
ले आयी क्या साथ ये?
धड़कने जो हमे कहने लगी है!!
ख़ामोशी के दरमियां..
कब चाही थी बात ये?
धड़कने जो हमे कहने लगी है!!!!
ना कहो, ना सुनो!
जिंदगी ख़्वाब सी होने लगी हैं!
सुकूं चैन से सोने लगी है!!
-
आज ऐसी बैचेनी छा रही है ,
महलों तक वीरानी आ रही है!!
भीड़ में शोर का हिस्सा हूं.
तन्हाई काले बादल की तरह छा रही है!
यूँ तो दिल गुमनामी में भी लग जाता है,
क़ैदियों की आवाजें आ रही है!!-
एक रोज कोई आएगा सारी फ़ुरसते ले कर,
एक रोज हम कहेंगे, जरूरत नहीं रही!!-
Why do you keep Dead Roses? She asked.
"I cherish Dead Roses as they live between the pages of my books. I believe, A fresh Rose is loved for its beauty but the dead one is beyond beauty. A fresh Rose is smelled for its scent but a dead one for the memories. A fresh Rose gives the feel of softness but a dead one gives the feel of past. A fresh Rose lives for days but a dead one FOREVER." He replied.-
दिन ढल गई और रौनके अख्तियार हुई,
बिन उसके जिंदगी तार तार हुई!
दूर जहां की फ़िक्र हमे नहीं..
वो जहां रहे, जन्नत-ए-फिरदौस साथ हुई!!
-
नफ़रत का मेरा इरादा नहीं
कि तू ख्वाबों में अब आता नहीं!!
तुझसे मोहब्बत के दिन अच्छे गुजरे..
तुझसे मोहब्बत के दिन अच्छे गुजरे..
नफ़रत के मेरे इरादे नहीं है
तुझको भुला दूंगा एक दिन,
हां शायद आरज़ू है मेरी, ये वादा नहीं है!
और मोहलत हो तो मुलाक़ात होगी..
के तुझ पे हक़ अब इससे ज़्यादा नहीं!!-
You are my whole world!
Why will I come to your space?
Yes every stars has its own story.
But I belongs to orion!!
-
सिलसिला ए मोहब्बत दूर तक रहा,
वज़ूद मेरा, सासें मेरी, रूह साथ रहा!!
एक उम्र तक मैं उसका बड़ा कीमती रहा,
मैं एहम था, ये वहम था बड़ी देर तक रहा!!-