भागते हुए लोगों में,
घर बसाया नहीं करते,
जो गुमराह है खुद अपनी ज़िन्दगी में,
उन्हें तुम्हारे क़ीमती जज़्बात बया नहीं किया करते!-
ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखों,
राह के पत... read more
बादल गरजा पर बरसात नहीं आई,
दिल धड़का पर आवाज़ नहीं आई,
बिना हिचकियाँ ही गुज़र गये कई दिन
क्या एक पल भी तुम्हे मेरी याद नहीं आई !-
लाखो करते हैं सौदा इश्क़ के बाजार में,
रकम सबकी वसूल नहीं होती,
हज़ारों हाथ आसमाँ की तरफ उठते हैं
दुआएं सबकी कबूल नहीं होती !-
यूँ बेवजह घबराना और झटपटाना छोड़ दे,
ये दुनिया बेरंग है तू इसे रंग लगाना छोड़ दे,
जिसमे नाम ही तेरा नहीं तू वो फसाना छोड़ दे,
गुजरी बातों को शायरी बनाना छोड़ दे!-
इश्क़ मुक्मल हो जाता तो क्या चाहते,
वो जो अगर मिल जाता तो क्या चाहते,
आपका मिलना तो नामुमकिन था इस जन्म में,
हम मौत नहीं चाहते तो क्या चाहते!-
वादें बदलते नहीं कभी बदलते हालातों से,
जुगनू अकेला लड़ता है काली सियाह रातों से,
कुछ आदतें ताउम्र मुझसे सुधारी नहीं गई,
मैं अब भी बहल जाता हूँ उसकी झूठी बातों से!-
चाहा है उसे जिसे हम पा न सके,
ख़यालो में किसी और को ला ना सकें।
उसे देख कर आँशु तो पोछ लिए ,
किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।-
उसके प्यार पे भरोसा कर लिया,
अपनी मौत का सौदा कर लिया,
चाहत मौत करने पैसे लुटा दिए,
लगता है कुछ ज़्यादा कर लिया!-
मोहब्बत है रूठना मनाना चलता रहेगा,
ग़म ख़ुशी का आना जाना चलता रहेगा,
तुम कभी मुझसे भरी दोपहर में मिलो ना,
घर पर बहाना नया पुराना चलता रहेगा!-
भले ही किसी गैर की जागीर थी वो
पर मेरे ख़्वाबो की भी तस्वीर थी वो
मुझे मिलती भी तो कैसे मिलती,
किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो!-