RISHABH RANJAN   (Mohit)
15 Followers · 8 Following

read more
Joined 12 June 2019


read more
Joined 12 June 2019
5 DEC 2022 AT 0:36

,
सबका रास्ता नज़र आ जाता,
हम तो फिर भी इंसान, साहेब!
उनका क्या, जो अपनो से ही इम्तिहान लेते।





-ऋषभ रंजन

-


5 DEC 2022 AT 0:23

,
बस इतना की उसको मेरे नाम कर दे;
कितना मांगू बार-बार ये दुआ तुझसे,
बस अब तो तू उसको मेरे पास कर दे।

-ऋषभ रंजन

-


5 DEC 2022 AT 0:14

,
सब कुछ हो जाता है,
जो न होना हो वो भी... जो होना हो वो भी,
चादरों से लिपटे एक बहाना मिल जाता है,
इस रात के इशारे पे सब सुहाना मिल जाता है।

-ऋषभ रंजन

-


5 DEC 2022 AT 0:05

,
सब समझ आएगा,
लेकिन उसी बात को ताना मारोगे,
तो वो समझने वाला बात भी...गुस्से में बदल जायेगा,
फिर तुम प्यार से बोलोगे,
समझने की कोशिश करो,
आज नहीं तो कल पक्का आयेगा,
तब तो पुरी दुनियां समझ जायेगा।

- ऋषभ रंजन

-


4 DEC 2022 AT 23:48

,
यूं अचानक तुम्हारे पास आना,
लेकिन सोचा भी नहीं था,
की ये इश्क़ होगा इतना सुहाना,
करूंगा लिहाज़ हमेशा तुम्हारा,
बस तुमसे आज...,
यही दरखास्त है हमारा।

- ऋषभ रंजन

-


16 OCT 2022 AT 15:49

तुमने देखा नहीं!,
ये हुस्न कितना खूबसूरत तेरा;
ये हुस्न भी एक इम्तिहा,
जो बस तुझपे ही फ़िदा मेरा ।
- ऋषभ रंजन

-


16 OCT 2022 AT 15:46

,
ये हुस्न कितना खूबसूरत तेरा;
ये हुस्न भी एक इम्तिहा,
जो बस तुझपे ही फ़िदा मेरा ।
- ऋषभ रंजन

-


10 SEP 2021 AT 20:23

,
जीना... जो तुम छोड़ गई;
इन अंधेरी चिरागों में सोचते ही,
तुम मुझे ही अकेले छोड़ गई।

-ऋषभ रंजन

-


9 SEP 2021 AT 23:20

,
अपनों का इशारा ही समय है;
जैसे समय में सुख भी दुख है,
वैसे ही दुख में सुख देते है साथी।

-ऋषभ रंजन

-


9 SEP 2021 AT 23:10

,
राजा और रानी की तरह;
जब हुकुम की बात हो,
तो सामने आएगा ही कौन?

-ऋषभ रंजन

-


Fetching RISHABH RANJAN Quotes