Rishabh Rajput   (तेरी AaWaZ Rohilla)
283 Followers · 288 Following

Joined 18 April 2018


Joined 18 April 2018
14 NOV 2024 AT 15:08

ख्वाहिशें मर चुकीं है मेरी, मत पूछ में क्या चाहता हुँ ।
रोज़ कोस के अपनी क़िस्मत, रो कर सो जाता हुँ ।

-


22 OCT 2024 AT 19:56

शिकायत नहीं करता अब किसी के दिल दुखाने पे,
बिना वजह भी सजा पायी है मैंने।

-


19 SEP 2024 AT 17:07

अच्छाई याद करके अक्सर माफ़ कर देता हूँ मैं,
लोगो को सिर्फ़ मेरी बुराई नज़र आती हैं।

-


25 MAR 2024 AT 2:06

ख़ुशनसीब है वो लोग, जो उनका दीदार कर लेते हैं।
हम देखने को तरस जाते है उनकी तस्वीर से बात कर लेते हैं।

-


9 AUG 2023 AT 0:27

अलग होना, अलग होने से पहले ही शुरू हो जाता है।
जिसने ठान लिया जाना, वो कहाँ ठहर पाता हैं।
फिर किए जो वादे, खाई जो क़समे वो काम नहीं आते
अक्सर उसकी आज़ादी के आगे मेरा इश्क़ हार जाता है।

-


3 AUG 2023 AT 10:21

मोहब्बत के आख़िरी पलों में अपनी बाँहो में सुला लेना
आखें खुले तो उठा देना, ना खुले तो दफ़ना देना

-


25 JUL 2023 AT 15:07

पता नहीं क्यों, अब तुम्हारा ख्याल नहीं आता हैं।
क्या किसी को इतना सताया जाता है ।
फ़ना कर दिया हमने यादों को तुम्हारीं
फिर भी महफ़िल में तुम्हारा ज़िक्र निकल आता है ।

-


24 JUL 2023 AT 11:53

इश्क़ कितना है हमें इश्क़ से
हमें तो उनके चेहरे की झुर्रियाँ भी पसंद हैं।
तो क्या हुया वो चले गये और मशरूफ़ है नयी ज़िंदगी में
उन्हें जाना था तो जाने दिया, हमें तो इश्क़ में दुरिया भी पसंद है ।

-


18 JUL 2023 AT 23:23

मलाल है मुझे, मेरे अच्छे स्वभाव का
मलाल है मुझे, मेरे अच्छे स्वभाव का
धोखे देने वालो को मैंने हँसते हुए देखा है

-


16 JUL 2023 AT 12:10

रुख़ जो बदले उनके, तो हम भी बदल गये
रुख़ जो बदले उनके, तो हम भी बदल गये
अपनी क़ब्र खुदने का इंतज़ार थोड़ी करते

-


Fetching Rishabh Rajput Quotes