थोड़ा खींच के रखिए अपने
दिल , दिमाग और मन को ,
दुनिया खुले दिल को लूट लेने में
अपनी शाबाशी समझती है ।
-
मेरे ख्वाबों की मलिका
मेरे सपनों की राजकुमारी
आप ही तो हैं
जो मुझे हैं सबसे प्यारी-
कुछ ठहरा सा कुछ सहमा सा , कुछ टूटा सा लगता है।
घाव गहरा है , किसी अज़ीज का दिया लगता है।-
अगर प्यार है ही नहीं तो दिखावा क्यों!
दिल में खयाल है ही नहीं तो जताना क्यों!
अगर दिल तोड़ने का मन बना ही लिया है ,
तो रोज़ रोज़ का आना जाना क्यों !
-
अपन की किस्मत
जो रोज़ तुम मुझे अपना एक नया रंग दिखाती हो ,
ये पैदाइशी हुनर हैं या किसी beauty parlour
जाकर आती हो।-
अपनी बेवफाई को वो प्यार का नाम देते हैं,
हमारे अंदाज़-ए-मोहब्बत को वो नजरंदाज कर देते हैं।
तुमने कुछ नहीं किया हमारे लिए ऐसा कहकर,
हमारी मोहब्बत को वो अश्किया करार देते हैं।।-
वो रोज मुझसे मिलती है
हम हसते है, लड़ते है, बाते भी करते है।
ये ख्वाब ही तो है
जहां रिश्ते आज भी जिंदा रहते है।।-
वो हम कहते थे ना ,कि
एक ही लम्हा लगेगा तुम्हे भुलाने मे
पल पल जिन्दगी गुजरती जा रही है😔
पर वो एक लम्हा नही गुजर रहा ।-