Paid Content
-
Writer
Trying to be a beautiful soul,
Few days left on this wonderful planet,
Lemme enj... read more
Mujhko bachalo mai hu khudko jahar jaisa,
Likhna ye mera lage khud pe kehar jaisa,
Chahke khudko bighau saundhi barish se,
Par khud se jlu mai lgu dusre pahar jaisa,
Aisa na vaisa jaisa duniya ye janti hai,
Dikha mai jaisa jise vaisa mujhe manti hai,
Khud ko dba dunga mai khod ke jahan ko,
Jaha bhi dekhu lge aag mere naam ki hai,
Doob sa gya hai hu kahi ashqo ke samandar me,
Aag jo lgi na dikhe kisi ko bhi andar me,
Duniya ko chhod jaise khud me hi gum aaj,
Mar hi na jau kahi hitler jaise bunker me.-
मेरा दिल मेरी क़लम से,
गए साथ तू ना होती तो क्या होता,
सबको लगता खुश हूं पर मैं अंदर रोता,
क़लम का जवाब,
अरे तेरे गम लिखना है काम मेरा,
और शिद्दत से इसे कर दिखाऊंगी जरूर,
मौका मिलेगा जहां भी मुझे,
मै तुझे रूलाऊंगी जरूर,
और याद रखना इश्क़ तूने किया है,
इसी इश्क़ से तुझे एक दिन बनाऊंगी जरूर।
-
मै अच्छे को अच्छा भले ना कहूं,
पर गलत को गलत कहना आदत है मेरी,
प्यार करूं कोई इस लायक नहीं लगता,
पर किसी से नफ़रत ना करना इबादत है मेरी,
लाख गलत ठहरा ले मुझे ए दुनिया,
बस अंदर कहीं इच्छाशक्ति सलामत है मेरी,
हां गुस्सा स्वभाव बन चुका है मेरा,
पर जो भी हूं दिल का सच्चा हूं,
यूं तो नहीं पिछड़ा जिंदगी की गणित में कभी,
पर रिश्तों में मोलभाव करने में कच्चा हूं,
नहीं सह सकती दुनिया मेरे व्यक्तित्व को,
अगर मै बुरा हूं तो बुरा ही अच्छा हूं।-
है डूबा आज कालिख में,
वहीं अंजाम मेरा है,
मै दू सबको सफाई जो,
नहीं वो काम मेरा है,
तुम देखोगे उठाकर दूर तक,
अपनी इन नज़रों को,
जो तुम सोच ना पाओ,
वहीं तो नाम मेरा है।-
खुदा को ढूंढ ना पाए,
नजर अंजान है मेरी,
ना ढूंढे नुक़्स यारी में,
की आंखे बेफरमान है मेरी,
के माना साथ ना हो,
साथ मेरा तब भी देते है,
जिस्म बेजान ये मेरा,
यारों तुम जान हो मेरी।-