Rishabh K   (गुम नाम)
5 Followers · 2 Following

अल्फाजों पर पड़ा पानी
Joined 21 March 2020


अल्फाजों पर पड़ा पानी
Joined 21 March 2020
12 DEC 2021 AT 14:06

कहीं पहुँचने के लिए
कहीं से चलना बहूत ज़रूरी होता है ॥

-


12 DEC 2021 AT 13:58

क़िस्मत तेरी ख़ैर नहीं अब, फिर से उड़ान भर ली है ।
तब तेरे सहारे बैठे थे,
अब तुझ से बग़ावत कर ली है ॥

क़िस्मत तेरी ख़ैर नहीं अब ..

-


12 DEC 2021 AT 13:28


गर्दिश में है रास्ते, या रास्तों में गर्दिश है
खुदा जाने
मगर, देखा है मैंने
मंजर बहूत ख़ूबसूरत है
मेरे मुक़ाम का ॥

-


11 DEC 2021 AT 17:44

ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव होते हैं, हमारे
वो ऐसी ही है
तो कभी परेशान मत होना
जो भी आज है आपके साथ, वो कल नहीं रहेगा
.
उसमें एक Failure भी है ॥

-


11 DEC 2021 AT 16:50

उनसे मोहब्बत कमाल होती है…
जिनका मिलना
मुक़द्दर में नहीं होता ॥

-


10 DEC 2021 AT 20:04

हम ही बेवफ़ा थे, हमारे क़िस्से में
वे तो आज भी है वफ़ा में

किसी और के साथ

-


26 OCT 2020 AT 15:58

ख्वाहिशों का सफर,
कहां ले आया मुझे,
.
मैंने जिसको पीछे छोड़ दिया,
मंजिल वही तो थी।।
.

-


26 OCT 2020 AT 15:43

दिल, कलम, कागज, स्याही,
.
तुम
और एक रात काली।।

-


19 OCT 2020 AT 18:47

जला है जिस्म जहां !
दिल भी जल गया होगा।
.
कुरेदते हो जो अब राख
जुस्तजू क्या है।।

- मिर्जा गालिब

-


11 OCT 2020 AT 12:54

दर्द हल्का है, साँस भारी है.!!
.
जिए जाने की रस्म जारी है।
.
- Gulzar

-


Fetching Rishabh K Quotes