ढंग से मरने के लिए
ज़रूरी है पूरी तरह जीना
और यक़ीन मानिए
मौत भी ख़ूबसूरत हो सकती है।-
Rishabh Bankar
(@AapkaRishabh)
318 Followers · 618 Following
साहित्य: समाज और संस्कृति
Joined 4 September 2019
2 NOV 2021 AT 21:53
1 NOV 2021 AT 22:24
सेवा के लिए पैसों की जरूरत नहीं होती।
जरूरत होती है अपना संकुचित जीवन छोड़ने
और गरीबों से एकरूप होने की।-
19 APR 2020 AT 15:56
हमनें तो एक ही शक्स पर चाहत खत्म कर दी
अब मुहब्बत किसे कहते है ये हमें मालूम नही!-
19 APR 2020 AT 15:42
किसी किसी से ही मन की डोर बँधती है...
वरना इस दुनियावी भीड़ में तो इंसान बहुत है...🥀-
19 APR 2020 AT 15:15
अपने दिल का हाल न कहना कैसा लगता है
तुम को अपना चुप चुप रहना कैसा लगता है-
19 APR 2020 AT 14:48
ये मोहब्बत का गणित है यारों
यहाँ दो में से एक गया
तो कुछ नहीं बचता
-
19 APR 2020 AT 13:55
हर किसी के पास अपने -अपने
'मायने' हैं
खुद को छोड़
दूसरों के लिए 'आईने' हैं-