जहाँ कागज़ कलम ने ठान ली थी,
बस वहीं से बदलाव शुरू हुए ।।-
खुद में गुम हो जाने वाले लड़के
बड़ी कोशिश करते हैं..
सबसे घुल मिल जाने की!
लड़के हैं ना साब, ढाल लेते हैं
खुद को हालात अनुसार!!-
वो लम्हे जो हम खुद को बनाने में खो देते हैं,
वही लम्हे हम पा जाते हैं किसी खास से
किसी न किसी रूप में ।
-
इक कलाकार की बात बस दिल में ही रह गई ..
असल किरदार साथ छोड़ गया बीच राह में ही
तमन्ना बस यही है कि लौट आए वो इसबार कहीं से भी!
और बस कह डाले अपने दिल की बात जो दिल में ही रह गई-
पहले दिन कॉलेज जाने का इंतज़ार हर किसी के बस का नहीं होता ।
माना कि कॉलेज पढ़ाई के लिए होता है , मगर यारियां भी वहीं से जन्म लेती हैं 😊
वो अक्सर DELUXE के समौसों का इंतजार लंच टाइम में , वो गंगा दर्शन की गेड़ी 💪 , वो माँ धारी देवी का आशीर्वाद 🙏 वो मलेथा के सेरे (खेत) , वो न्यू डांग से पूरे शहर का टॉप व्यू लेना , वो खिर्सू का ट्रिप 😍💓 और वो अंकल जी के पीछे पीछे जाना 😝😆😆 खूब मौज करना , और सालों बाद दोबारा मिलना और कहना , गाड़ियां निकालो 😂🤜🤛 चलो भाइयों एक बार फिर 😌
सब पहले इंतज़ार से ही सफल हो पाया ।।-