Risha Arora   (Risha)
30 Followers · 2 Following

A girl with lots of emotions
Joined 2 May 2019


A girl with lots of emotions
Joined 2 May 2019
3 SEP 2021 AT 21:50

मंजिल चाहे कितनी दूर हो
उम्मीद मत छोड़ना तुम,
भविष्य बनाने की चाह में,
आज को जीना मत भूलना तुम।

-


9 MAY 2021 AT 12:00

तारों के समंदर में चांद सी कश्ती,
दुखों के बाजार में खुशियां इतनी भी नहीं सस्ती।

-


5 JAN 2021 AT 15:31

तस्वीरें कम है बताने को हमारा प्यार,
पर यादें आज भी है दिल में बरकरार।

-


19 DEC 2020 AT 15:07

लोग तो चले जाते हैं छोड़कर
मगर पीछे रह जाती है उनकी यादें
जिन्हें हम भुला नहीं पाते।

-


6 DEC 2020 AT 20:21

Which I am afraid of reading in the fear of bad ending.

-


29 NOV 2020 AT 16:38

शूरवीर धरती से पैदा नहीं होते, एक मां उन्हें जन्म देती हैं।
कुछ अच्छा करने का जज़्बा शुरू से हम में नहीं होता, हमारी मां हमें सिखाती हैं।

-


8 SEP 2020 AT 13:31

जब से तेरा साथ पाया है, मैंने हर दर पर सिर झुकाया है।
ऐ खुदा सलामत रखना मेरी ये मोहब्बत, जिसे मैंने तेरे सजदे में पाया हैं।

-


28 AUG 2020 AT 15:20

वक़्त दो पल का साथ नहीं चाहिए तुमसे,
बस एक वादा करो,
सात जन्मों तक साथ निभाओगे मुझसे।

-


20 AUG 2020 AT 23:11

आखों में तुम्हारी प्यार की जगह दगा क्या देख ली,
आखों में तुम्हारी प्यार की जगह दगा क्या देख ली,
हमारी दोबारा दिल लगाने की इबादत ही छीन ली।

-


18 AUG 2020 AT 14:29

1. Ignoring negative vibes
2. Staying positive
3. Keep smiling in every situation
4. Don't get affected by other's comments

-


Fetching Risha Arora Quotes