हमारी आख़िरी उम्मीद हम खुद है
और जब तक हम है उम्मीद कायम है ..!!!-
हमने सोचा तुम प्यार को समझोगे
पर तुमने हर बार इसे आजमाया है
भरोसे का पौधा तो लगा दिया
लेकिन उसमे वहम का बीज बोया है
कैसे चलु मे तुम्हारे साथ
तुमने हर थोड़ी देर मे हाथ छुड़ाया है
देखा नही गया हमे किसी और के साथ
और खुद ने किसी और को गले लगाया है
ना छोड़ सकते है ना निभा सकते है
इस रिश्ते को तुमने इतना पेचीदा बनाया है-
इन दिनों अपनी परेशानियो मे व्यस्थ हु ,
कोई मुझे बड़ा आदमी ना समझ लेना..!!
-
खाली खाली घर था
एक दम भर गया,
उदास बैठा वो लड़का कल रात मर गया ..!!! 😭💔
-
बहुत अकेला कर दिया मम्मी मेरे अपनो ने
समझ नही आता मम्मी की मे बुरा हु
या मेरी किस्मत..... 🙏
Miss you mummy 😭😭-
खुदा मेरे मसले का एक हल कर दे
मे खुश नही हु अपने आज से फिर से
बीता हुआ कल कर दे ...... 🖤-
खुश इसलिए भी रहता हु क्युकी,
मेरी आँख के एक आँशु से माँ की
जान निकल जाती थी ....!!! 🙏🖤-