रेहम कर
एक तो तेरी अदाएं कातिल
ऊपर से बला का गुस्सा
हमें मारने को तो
एक ही काफी था
लेकिन ऊपर वाले ने भी
रहम ना बक्शा
-
रात अंधेरी
रात अंधेरी है, बिछुड़ा तेरा साथ है
आंसुओं के समंदर में डूबी हुई हर बात है
हकीकत में ना हुआ तो कोई बात नहीं पर
सुकुं इस बात है कि
सपनो में ही सही पर मेरे हाथों में तेरा हाथ है
Read more in captions 👇
-
सोचता हूं?
वो जो मिले सफर में
सोचता हूं, क्या वो मिलेंगे फिर कभी
मिलेंगे तो क्या बातें होंगी
बातें होंगी तो क्या सिर्फ बातें होंगी
Read more in captions 👇
-
सब्र कर
मत करना फैसला मेरी जिंदगानी का
की अभी सांस मुझमें बाकी है
दांव फेंका तो सब्र कर
की अंजाम अभी बाकी है।-
ज़िंदा
है अगर जिंदा तो जी लेे
ख़्वाब आंखों में भर और मौत पी लेे।
Read more in captions 👇
-
बहुत कुछ है
कहने को और सुनने को
पर लफ़्ज़ों को
ख़ामोश ही रहने देना
Read more in captions 👇
-
छोड़ने आया था वो
मुझे मेरे ससुराल तक
घर की दहलीज पर
जब उससे रुखसत लेे
Read more in captions 👇-
तसल्ली है कि तू साथ है,
बिन तेरे तो हम
बिन पतवार की नाव हैं
जीवन मझदार है
और मुश्किलें सरोबार हैं।
Read more in captions 👇
-