हम सबसे लड़ गए तेरे लिए
फिर तुमसे लड़ गए अपने लिए
ना फिर लोग मेरे अपने रहे
और ना फिर तुम भी मेरे रहे।।
-
Rinku Chopra
(rcshayari)
170 Followers · 3 Following
ख्वाबों को हक़ीक़त बनाने की ख्वाहिश में
हक़ीक़त को ही ख्वाब बनाकर बैठ गए ।
Instagram.com/rcshaya... read more
हक़ीक़त को ही ख्वाब बनाकर बैठ गए ।
Instagram.com/rcshaya... read more
Joined 23 January 2018
27 AUG AT 6:48
16 AUG AT 17:39
मर्द मजबूत होता है
इस कहावत की आड़ में
कभी रो नहीं पाता
बस दर्द को दिल में दबा लेता है।
-
15 AUG AT 20:04
सबसे ऊपर नंबर तुम्हारा
फोन की फेवरेट लिस्ट में
अक्सर दिखता है बार बार
फिर चेहरा याद आ जाता है।
-
15 AUG AT 8:49
जिन्दगी में सब कुछ होता है
मगर पसंदीदा कुछ नहीं होता
प्यार अधूरे रह जाते हैं
सपने अधूरे रह जाते हैं
इच्छाएं बढ़ती जाती हैं
फिर शौंक अधूरे रह जाते हैं
-
15 AUG AT 8:43
तुम तो मुझको भूल चुके होगे अब तो
तुम्हारे पास तो मेरी कोई तस्वीर भी नहीं
-
9 AUG AT 22:14
मंजिल का पता था हमको
बस राह भटक गए हम
हमारा मिलना न हो पाया
फिर कभी नहीं मिले हम-
9 AUG AT 21:50
तेरे ख्याल में जो आए
वो शख्स बनाना चाहते थे हम
जो कभी कभार ख्याल में आए
वो शख्स कभी नहीं बनना चाहते थे हम
-