जिसके साथ कोई नहीं होता ,
जो किसी के मुश्किल समय में साथ छोड़ देता है |-
न जाने दुखों के कितने प्रकार हैं ।🤷 ✏
अक़्सर तेरी झूठी मोहब्बत मे,
मालूम है हमे, कि मालूम नहीं है तुम्हें
कि तेरी झूठी मोहब्बत को मुकम्मल करते हैं हम
हमारे ख्वाबों मे...!-
ख़्वाहिश ये नहीं कि वो रह जाए मेरे पास,
तमन्ना ये है कि उसे मुझसे ना मिलने का मलाल हो...!-
दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या हैं,
आखिर इस दर्द की दावा क्या है ?
हमको है उनसे वफा की उम्मीद,
पर वो नहीं जानते की वफा क्या हैं !!-
मैं बेचैन लहरों सी,
तू ठहरा किनारा मेरा। 🤗
मैं गुमशुदा शख्स कोई,
तू पाक वज़ूद मेरा। 😘
मैं सूखे पत्तों सी,
तू बे - मौसम बारिश मेरा। 🌧️
मैं काली अंधेरी रात सी,
तू चाँद का नूर मेरा ! ! 🥰-
मोहब्बत के सफर में कुछ पुराने राज़ खोलने पड़ते हैं,
अश्क और दर्द दोनों थोड़े हरे करने पड़ते हैं, 😶
अब तुम उन ज़ख़्म पे हमे मरहम नहीं बनने देना चाह रहे हो तो खैर ....!! 😌
❤............ खैर अब जाने दो ........... ❤-
During corona virus:-
Gandhi be like
I want to go Granny's house (Italy).😕
His mother :--
"पागल हो तुम" कह कर मुस्करा दिया करते थे
क्या अब भी उस पागल को याद करते हों ??-