सादगी क्या है?
मेरे ख्याल से सादगी शब्द का सही अर्थ बारिश हैं 🌧️,
वर्षा के पानी में कोई रंग नहीं होता पर फिर भी उसके होने से फ़िज़ा और वातावरण दोनो रंगीन बन जाता है।-
🤭 ✏ " जज़्बात " हमारे कुछ इस प्रकार हैं,
न जाने दुखों के कितने प्रकार हैं ।🤷 ✏
सादगी क्या है?
मेरे ख्याल से सादगी शब्द का सही अर्थ बारिश हैं 🌧️,
वर्षा के पानी में कोई रंग नहीं होता पर फिर भी उसके होने से फ़िज़ा और वातावरण दोनो रंगीन बन जाता है।-
कुल्हड़ की चाय और गंगा का पानी बनकर,
तुम मिलना मुझे ऋषिकेश की कहानी बनकर !-
Flowers don't bloom to impress us,
They bloom to show us whether someone likes us or not, we will spread our fragrance and show our identity.-
तू किस मे डूब रहा है ?
जब दरिया भी तू और किनारा भी तू....!
तू क्यों परेशान हो रहा हैं ?
जब अंत भी तू और आरंभ भी तू ...!!-
वजह बहुत सी हैं तुझे यू देखने की 🌧️,
उस मे से एक है तेरा यू बेमौसम आने की। 😊-
the sun loves the moon,
the moon loves the sky,
and the sky loves the stars,
probably we split up for a while but we do meet in the end.-
लोग तेरा जुर्म देखेंगे, सबब देखेगा कौन ?
यहाँ सब टूटे है, तुझे जोड़गा कौन ?-